BOX OFFICE पर सबसे ज्यादा प्रॉफिट में रहीं ये 6 मूवी, 'KGF 2','RRR' पर भारी लो बजट की 2 फ़िल्में

एंटरटेनमेंट डेस्क. नया साल 2023 आने में महज दो महीने बचे हैं। 2022 हिंदी बॉक्स ऑफिस (Box Office) के लिए कुछ खास नहीं रहा। अगर साउथ की फिल्मों के हिंदी वर्जन और कुछ हॉलीवुड फ़िल्में ना आई होतीं तो दर्शक हिट फिल्मों के लिए तरस जाते। अब तक छोटे, मध्यम, बड़े बजट, हिंदी, साउथ और हॉलीवुड सभी तरह की लगभग 115 फ़िल्में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं। लेकिन इनमें महज 6 फ़िल्में ऐसी हैं, जिनके मेकर्स को 100 फीसदी से ज्यादा का प्रॉफिट हुआ है। इनमें भी तीन साउथ और एक हॉलीवुड की फिल्म है। लेकिन इतने के बावजूद भी जिस फिल्म का प्रॉफिट सबसे ज्यादा रहा है, वह बॉलीवुड की ही है। आइए आपको बताते हैं कौनसी हैं वो 6 फ़िल्में, जो सबसे ज्यादा फायदे में रहीं...

Gagan Gurjar | Published : Oct 17, 2022 8:01 AM IST / Updated: Oct 17 2022, 05:40 PM IST

16
BOX OFFICE पर सबसे ज्यादा प्रॉफिट में रहीं ये 6 मूवी, 'KGF 2','RRR' पर भारी लो बजट की 2 फ़िल्में

लिस्ट में पहले नंबर पर है विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी 'द कश्मीर फाइल्स'।महज 20 करोड़ रुपए के बजट में बनी अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 232.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म लागत के मुकाबले 1162 फीसदी के मुनाफे में रही।

26

दूसरे स्थान पर चंदू मोंदेती के निर्देशन वाली निखिल सिद्धार्थ, अनुपमा परमेश्वरन और अनुपम खेर अभिनीत फिल्म 'कार्तिकेय 2' है। लगभग 4.50 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने हिंदी बेल्ट में लगभग 30 करोड़ रुपए की कमाई की। लागत निकालने के बाद इस फिल्म का प्रॉफिट तकरीबन 566.66 प्रतिशत रहा।

36

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी 'KGF चैप्टर 2' ने अकेले हिंदी बेल्ट में लगभग 434.62 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म का बजट करीब 90 करोड़ रुपए  रहा। इस हिसाब से यश स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 382.91 प्रतिशत का फायदा दिया।

46

चौथे नंबर पर कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 2' है। अनीस बज्मी निर्देशित इस फिल्म का बजट लगभग 65 करोड़ रुपए था, जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 185.57 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 185.49 प्रतिशत का प्रॉफिट उठाया।

56

हॉलीवुड फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस' ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 126.94 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। भारत में रिलीज के लिए इस फिल्म पर लगभग 50 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। इस हिसाब से फिल्म का प्रॉफिट करीब 113.04 प्रतिशत रहा।

66

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी 'RRR' भी इस लिस्ट में शामिल है। हिंदी भाषा में रिलीज के लिए इस फिल्म पर लगभग 130 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। जबकि इसका कलेक्शन तकरीबन 277 करोड़ रुपए रहा। इस हिसाब से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 113 प्रतिशत का फायदा उठाया।

और पढ़ें...

साउथ की फिल्म ने एक दिन में की बजट से ज्यादा कमाई, पहले दिन के मुकाबले मिली 900% की ग्रोथ

एक्ट्रेस के साथ कैब ड्राइवर ने की बदसलूकी, धमकी भी दी, सोशल मीडिया पर बयां किया अपना दर्द

Ex-बॉयफ्रेंड से परेशान होकर 30 साल की एक्ट्रेस ने दे दी जान, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

अक्षय कुमार के पास है 260 करोड़ रुपए का प्राइवेट जेट? सुपरस्टार ने सच्चाई बताई तो भड़क गए लोग

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos