मसूरी, देहरादून के अलावा जानें कहां शूट हुई The Kashmir Files, देखें फिल्म की On Location Photos

Published : Mar 17, 2022, 02:40 PM ISTUpdated : Mar 17, 2022, 06:53 PM IST

मुंबई। कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और पलायन पर बेस्ड मूवी 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) इन दिनों चर्चा में है। फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने महज 6 दिन में ही 79 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म को ज्यादातर उत्तराखंड और कश्मीर की खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माया गया है। यही वजह है कि फिल्म में कई स्थानीय कलाकारों को भी काम करने का मौका मिला है। मसूरी, देहरादून के अलावा इस जगह हुई शूटिंग..

PREV
110
मसूरी, देहरादून के अलावा जानें कहां शूट हुई The Kashmir Files, देखें फिल्म की On Location Photos

‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की 90 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में हुई है। मसूरी और देहरादून की खूबसूरत लोकेशन को फिल्म में बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है। 

210

द कश्मीर फाइल्स में मसूरी की खूबसूरत लोकेशन के साथ ही देहरादून, चकराता के आसपास की लोकेशन भी दिखती है। भद्रा मंदिर की पहाड़ियों पर भी फिल्म के कई सीन फिल्माए गए हैं। इसके अलावा रजौली का इलाका भी फिल्म में दिखता है। 

310

फिल्म में राधिका मेनन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी के मुताबिक, पूरी टीम घाटी में शूटिंग कर रही थी। आखिरी सीन शूट हो रहा था और तभी उनके और विवेक के खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया था।

410

पल्लवी जोशी के मुताबिक, फतवा जारी होने पर मैंने और विवेक ने फैसला किया था कि ये बात हम अपनी टीम से डिस्कस नहीं करेंगे। हम नहीं चाहते थे कि फतवे का असर टीम की परफॉर्मेंस पर पड़े। इसकी वजह से उनका फोकस अपने काम से हट सकता था। 

510

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) का बजट महज 12 करोड़ रुपए है। लेकिन फिल्म ने सिर्फ 6 दिनों में ही अपने बजट से करीब 7 गुना कमाई कर ली है। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी समेत कई कलाकार लीड रोल में हैं।

610

'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी पंडितों की उस वक्त की कहानी को दिखाया गया है जब 90 के दशक में उन्हें अपने ही राज्य से निकाल दिया गया था। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है। 

710

इस फिल्म को बनाने के लिए डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कई सालों तक रिसर्च की। उन्होंने करीब 700 लोगों के इंटरव्यू लिए और कश्मीर हिंदू पीड़ितों से जानकारी इकट्ठा कर कई सच्ची घटनाओं को पर्दे पर उतारा है।

810

‘द कश्मीर फाइल्स’को अब तक कई राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है। सबसे पहले हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया। इसके बाद मध्य प्रदेश, गुजरात, कनार्टक, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और त्रिपुरा में भी फिल्म टैक्स फ्री हो चुकी है। 

910

कई बॉलीवुड सेलेब्स ने द कश्मीर फाइल्स की तारीफ की है। कंगना रनोट के अलावा सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख, यामी गौतम, अक्षय कुमार, आर माधवन, परेश रावल, परिणीति चोपड़ा और क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी फिल्म की तारीफ की है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories