फिल्म में सिमी ग्रेवाल की भूमिका एक वेश्या की थी, जो हीरो को जिंदगी और प्यार के आनंद के बारे पाठ में पढ़ाती है। फिल्म के हीरो शशि कपूर थे, जो सिद्धार्थ का रोल कर रहे थे। एक सीन में उन्हें पूरी तरह नग्न सिमी ग्रेवाल के सामने घुटनों के बल बैठकर हाथ जोड़े देखा गया था।