महेश भट्ट, विक्रम भट्ट की 'रामायण' बेस्ड मूवी की कुछ ऐसी होगी कहानी, Judaa Hoke Bhi इस तारीख को हो रही रिलीज़

एंटरटेनमेंट डेस्क । विक्रम भट्ट और महेश भट्ट की बहुप्रतीक्षित मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म "जुदा होके भी"( psychological thriller film "Judaa Hoke Bhi"), 15 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में कई सारे अटैचमेंट दिखाए हैं। इसमें रोमांस, रहस्य और आतंक  के कई कनेक्शन देखने को मिलेंगे। वहीं ये मूवी बड़ा सवाल भी उठायेगी, जिसके मुताबिक ये भी पता चलेगा कि क्या हमारे वर्तमान समय में राम हो सकते हैं? जुदा होके भी, के सेरा सेरा (K Sera Sera) और विक्रम भट्ट वर्चुअल वर्ल्ड (Vikram Bhatt Virtual World) ने द्वारा निर्मित, फिल्म है जिसे पूरी तरह से वर्चुअल प्रोडक्शन में शूट किया गया है। देखें फिल्म की कितनी अलग होगी कहानी...

Rupesh Sahu | Published : Jun 28, 2022 10:39 AM IST / Updated: Jun 28 2022, 04:19 PM IST
18
 महेश भट्ट, विक्रम भट्ट की 'रामायण' बेस्ड मूवी की कुछ ऐसी होगी कहानी, Judaa Hoke Bhi इस तारीख को हो रही रिलीज़

आप सोच रहे हैं कि इस फिल्म को लेकर पौराणिक कथाओं की चर्चा क्यों हो रही है, तो आपको ध्यान दिला दें कि - भट्ट  ग्रुप की फिल्मों को देखें तो साल 2002 में एक सुपरहिट फिल्म "राज" सत्यवान और सावित्री की कहानी से इंस्पायरड थी।

 

 

28

आधुनिक समय की सीता की भूमिका एक्ट्रेस Aindrita Ray ने निभाई गई है, जिसे बुरी ताकतों द्वारा बंधक बना लिया जाता है, उसे अपनी पवित्रता त्यागने के लिए मजबूर किया जाता है। 

38

फिल्म में उनके पति, अक्षय ओबेरॉय, भगवान राम की तरह अपनी लविंग वाइफ की खोज में निकलते हैं। इस दौरान उनके साथ विचित्र परिस्थितियां बनती हैं।  

48

लेकिन क्या वह अपनी पत्नी को स्वीकार करेगा जिसका जीवन अब दागदार हो गया है ?  क्या वे फिर से मिलते हैं और अपने भ्रम को दूर करते हैं। रामायण के  कहानी को कई सारे मौजूदा विषयों के साथ कनेक्ट किया है। 

58

इसे विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया है और महेश भट्ट ने लिखा है। मुख्य कलाकारों में अक्षय ओबेरॉय, ऐंद्रिता रे और मेहरजान मज़्दा ( Akshay Oberoi, Aindrita Ray and Mehrzan Mazda) हैं। 

68

वहीं मीडिया में चर्चा है कि "जुदा होके भी" राम और सीता की सदियों पुरानी कथा से इंस्पायर है। अब इसमें किरदारों को किस तरह पेश किया जाता है। ये फिल्म की रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा। 

78

इसके अलावा  फिल्म में रुशाद राणा, पुनीत तेजवानी और जिया मुस्तफा ( Rushad Rana, Punit Tejwani and Jia Mustafa) भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। पुनीत दीक्षित ने गीतों की रचना की है और यह फिल्म उनकी पहली फिल्म है।

88

जुदा होके भी, के सेरा सेरा (K Sera Sera) और विक्रम भट्ट वर्चुअल वर्ल्ड (Vikram Bhatt Virtual World) ने द्वारा निर्मित, फिल्म है जिसे पूरी तरह से वर्चुअल प्रोडक्शन में शूट किया गया है। 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos