5. जी ले जरा- स्थिति साफ नहीं
इन फिल्मों के अलावा आलिया के पास फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म 'जी ले जरा' भी है। इस फिल्म के जरिए फरहान लंबे समय के बाद बतौर निर्देशक वापसी करने वाले हैं। इस फिल्म को उनकी बहन जोया अख्तर और रीमा कागती ने लिखा है। वहीं फिल्म का निर्माण फरहान, जोया, रीमा और रितेश सिधवानी मिलकर करेंगे। अभी तक इसकी शूटिंग शुरू नहीं हुई थी पर अब लगता है कि इसे शुरू होने में और वक्त लग जाएगा। इस फिल्म की अनाउंसमेंट अगस्त 2021 में हुई थी। इसमें आलिया के अलावा कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएंगी। इस फिल्म का बजट भी लगभग 50 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
और पढ़ें...
बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ की फिल्म देने के बाद, अब यह नई शुरुआत करने जा रही है 'आरआरआर' की टीम
'एक विलन रिटर्न्स' का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट, डरावने एक्सप्रेशंस में नजर आए जॉन, अर्जुन, दिशा और तारा