कम पैसों में बनी अक्षय कुमार की इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर किया गदर, माथा घुमा देगी 3 की कमाई

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में हैं। दरअसल, फिल्म हेरा फेरा (Hera Pheri 3) को लेकर अक्षय चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसको लेकर मीडिया में अलग-अलग बातें चल रही हैं। किसी का कहना है कि अक्षय ने ज्यादा फीस यानी 90 करोड़ रुपए मांग लिए तो उन्हें रिप्लेस कर दिया गया है, दूसरी ओर कहा जा रहा है उन्हें फिल्म के तीसरे पार्ट की स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले पसंद नहीं आया, इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ दी। खैर,आपको बता दें कि साल 2022 अक्षय के लिए अच्छा नहीं रहा और उनकी लगातार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई। वैसे, आपको बता दें कि अक्षय ने अपने करियर में बिग और लो बजट, दोनों ही तरह की फिल्मों में काम किया। आज हम उनकी कम बजट वाली फिल्मों के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि उनकी 10 ऐसी फिल्मों हैं, जिन्हें कम पैसों में बनाया गया और इन मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई की कि सुनकर माथा घुम जाए, ऐसी ही फिल्मों को लेकर पैकेज बनाया गया है, पढ़ें नीचे...

Asianet News Hindi | / Updated: Nov 15 2022, 07:00 AM IST

111
कम पैसों में बनी अक्षय कुमार की इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर किया गदर, माथा घुमा देगी 3 की कमाई

अक्षय कुमार की चाहे इस साल फिल्में न चली हो लेकिन अभी भी उनकी जेब में एक से बढ़कर एक फिल्में हैं, जिनकी शूटिंग जारी है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल उनकी अब कोई फिल्म रिलीज नहीं होगी। करीब 3 फिल्में 2023 में आने वाली है, हालांकि, अभी उनकी डेट अनाउंस नहीं की गई है। 

211

अब बात करते है उनकी कम पैसों में बनी फिल्मों की। 2017 में आई उनकी फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। सिर्फ 32 करोड़ के बजट में फिल्म ने 302.02 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल में थी। 

311

करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ, कियारा अडवाणी के साथ वाली फिल्म गुड न्यूज ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब हंगामा किया था। 2019 में आई इस फिल्म को 70 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था और फिल्म ने करीब 318 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

411

इसी साल यानी 2019 में आई मल्टीस्टारर फिल्म मिशन मंगल भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। महज 32 करोड़ के बजट में फिल्म को बनाया गया था और इसने करीब 290 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म अक्षय के साथ संजय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, तापसी पन्नू और नित्या मेनन लीड रोल में थे।
 

511

अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। 2016 में निमरत कौर के साथ आई उनकी इस फिल्म ने 231 करोड़ की कमाई की। आपको बता दें कि इस फिल्म का बजट भी बहुत कम था यानी 32 करोड़ रुपए था। 

611

फिल्म रूस्तम भी 2016 में ही रिलीज हुई। अक्षय कुमार और इलियाना डीक्रूज की ये फिल्म भी ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर रही। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 216 करोड़ रुपए की कमाई की थी। आपको बता दें क इस फिल्म को 50 करोड़ के बजट में बनाया गया था।

711

2018 में आई अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर की फिल्म पैडमैन एक अलग जोनर की फिल्म होने के कारण बॉक्स ऑफिस पर इसे खूब पसंद किया गया। 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 208 करोड़ का बिजनेस किया था। 

811

2019 में आई अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी अलग छाप छोड़ी। इस फिल्म ने 207 करोड़ रुपए की कमाई की थी और इसे करीब 80 करोड़ के बजट में बनाया गया था।

911

45 करोड़ के बजट वाली अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी की फिल्म जॉली एलएलबी 2 को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म ने करीब 197.34 करोड़ का बिजनेस किया था। बता दें कि ये फिल्म 2017 में आई थी। 
 

1011

सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय कुमार की फिल्म हॉलिडे को भी बॉक्स ऑफिस को शानदार रिस्पॉन्स मिला। 2014 में आई इस फिल्म को 50 करोड़ के बजट में तैयार किया था और मूवी ने 170 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
 

1111
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos