10 इंडियन फिल्मों का बजट हिला देगा माथा, TOP पर इस FLOP हीरो की मूवी, जानें लिस्ट में और कौन-कौन

एंटरटेनमेंट डेस्क. वैसे, तो इस साल बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की फिल्म का बुरा हाल रहा है। 3-4 फिल्मों को छोड़ दे तो कोई फिल्म भी कमाल नहीं दिखा। और यहीं वजह है कि इंडस्ट्री को करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा। वहीं, दूसरी इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बात करें तो कई मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। इसी बीच अपकमिंग फिल्मों को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं और सबसे ज्यादा लाइमलाइट में है साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush)। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट चेंज की और साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस मूवी के VFX पर दोबारा काम किया जाएगा, जिसके लिए 100 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। आपको बता दें कि आदिपुरुष के बजट में और 100 करोड़ जुड़ने से इसे भारत की सबसे महंगी फिल्म कहा जा रहा है। आज आपको उन इंडियन फिल्मों के बारे बताने जा रहे हैं, जिनका बजट सबसे ज्यादा है, पढ़ें नीचे...

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2022 5:06 PM IST
110
10 इंडियन फिल्मों का बजट हिला देगा माथा, TOP पर इस FLOP हीरो की मूवी, जानें लिस्ट में और कौन-कौन

डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष पहले जहां 12 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली थी वो अब 16 जून 2023 को थिएटर्स में धमाका करने रिलीज होगी। इतना गैप मिलने पर मेकर्स इस फिल्म के वीएफएक्स पर काम करेंगे। आपको बता दें कि 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म 100 करोड़ और जुड़ गए हैं। अब इस फिल्म का बजट करीब 600 करोड़ हो गया है और ये इंडिया की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म कही जा रही है। आपको बता दें कि लगातार फ्लॉप हो रहे प्रभास को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।

210

आदिपुरुष के पहले एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर को सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म माना जा रहा था, लेकिन अब ये लिस्ट में दूसरे नंबर है। बता दें कि इस फिल्म का बजट करीब 550 करोड़ रुपए है। इस फिल्म जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन लीड रोल में थे। 
 

310

RRR के बाद नंबर आता है फ्लॉप अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का। रजनीकांत और एमी जैक्सन के साथ वाली इस फिल्म का बजट करीब 540 करोड़ रुपए हैं। इस फिल्म को एस शंकर ने निर्देशित किया था। 
 

410

डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 भी भारी भरकम बजट में बनाई गई। बता दें कि इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए है। फिल्म यूं तो ज्यादातर साउथ के स्टार्स थे लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की इस फिल्म का खास हिस्सा थी। 

510

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र भी इस लिस्ट में शामिल है। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट करीब 410 करोड़ रुपए है। इस फिल्म मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन लीड रोल में हैं।
 

610

साउथ स्टार प्रभास की सुपरफ्लॉप फिल्म साहो भी इस लिस्ट में शामिल हैं। डायरेक्टर सुजित की इस फिल्म का बजट करीब 350 करोड़ रुपए हैं। फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में थी।

710

डायरेक्टर विजय शंकर आचार्य की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को तकरीबन 335 करोड़ के बजट में बनाया गया था। इस सुपरफ्लॉप फिल्म में आमिर खान, कैटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख लीड रोल में थे।

810

प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम यूं तो बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई लेकिन आपको बता दें कि इस फिल्म को भारी भरकम बजट में तैयार किया गया था। फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए है और इसे केके राधाकृष्णा ने डायरेक्ट किया था। 

910

डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 83 भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म को लगभग 270 करोड़ के बजट में बनाया गया था। फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लीड रोल में थे।

1010
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos