काबुल एक्सप्रेस :
जॉन अब्राहम और अरशद वारसी की फिल्म काबुल एक्सप्रेस तो ज्यादातर अफगानिस्तान में ही शूट की गई है। जैसा कि फिल्म के नाम से ही पता चलता है कि इसमें काबुल है, जो कि अफगानिस्तान की राजधानी है। यह फिल्म तब रिलीज हुई थी, जब वहां से तालिबान का खौफ खत्म हो चुका था। फिल्म के कई सीन ग्रीन पैलेस, बाला हिस्सार फोर्ट, दारुल अमन पैलेस और पंजशीर घाटी में फिल्माए गए थे।