मुंबई। तालिबान (Taliban) ने 20 साल बाद एक बार फिर अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा कर लिया है। वहां से आ रहीं तस्वीरें बेहद डरावनी हैं। आतंकियों के खौफ से वहां के नागरिक अपने घर-बार, प्रॉपर्टी छोड़कर भाग रहे हैं। कबीलाई संस्कृति ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है। वैसे, इसी अफगानिस्तान में बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। अफगानिस्तान में शूट होने वाली पहली फिल्म थी धर्मात्मा (Dharmatma)। 1975 में रिलीज हुई इस फिल्म में हेमा मालिनी (Hema Malini) और फिरोज खान (Firoz Khan) ने लीड रोल निभाया था। इस मूवी को अफगानिस्तान की कई खूबसूरत जगहों पर फिल्माया गया था। धर्मात्मा के अलावा भी कई फिल्में हैं, जिन्हें अफगानिस्तान में शूट किया गया है। जानते हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में।