बाहुबली के भल्लालदेव से मशहूर हुए राणा दग्गुबाती के सरनेम के उच्चारण में भी लोग कन्फ्यूज रहते हैं। राणा ने कुछ दिनों पहले एक मैगजीन द्वारा उनके नाम की गलती स्पेलिंग लिखने पर रिएक्शन दिया था। वो अपना नाम Rana Daggubati लिखते हैं, जिसे लोग राणा दग्गुबती समझते हैं, जबकि उनके नाम का सही उच्चारण राणा दग्गुबाती है।