एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में खबर आई कि साउथ डायरेक्टर शंकर (Shankar) की अपकमिंग अनटाइटल फिल्म के एक गाने को शूट करने में करीब 15 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। ये गाना साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी ( Kiara Advani) पर फिल्माया जाएगा। इतना ही नहीं इस गाने को सबसे महंगे इंडियन गानों में से एक माना जा रहा है। वैसे, आपको बता दें कि ऐसी कई फिल्में हैं, जिसमें मेकर्स ने करोड़ों खर्च कर गानों को शूट किया। आज आपको इस पैकेज में कुछ ऐसे ही गानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको हाई लेवल पर शूट करने के लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसे बहाया, इसमें एक गाने पर तो इतना खर्चा किया गया कि उस लागत पर विक्की डोनर जैसी 4 फिल्में बनाई जा सकती है, पढ़ें नीचे...
रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन की फिल्म 2.0 के गाने यंथारा लोकापु सुंदरीवे... की कीमत जान किसी के होश उड़ जाएंगे। आपको बता दें कि इस गाने की शूट करने में मेकर्स में करीब 20 करोड़ रुपए किए गए। रिपोर्टस् की मानें तो इसे अब तक का सबसे महंगा इंडियन गाना माना जाता है।
28
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत का घूमर गाने भी टॉप महंगे गानों की लिस्ट में शामिल हैं। बताया जाता है कि इस गाने पर मेकर्स ने करीर 12 करोड़ रुपए खर्च किए थे।
38
अक्षय कुमार की फिल्म बॉस के गाना पार्टी ऑल नाइट में एक डांस नंबर था, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आई थी। इस को शूट करने में मेकर्स ने करीब 6 करोड़ रुपए खर्ट किए थे। इसमें बैकग्राउंड डांसर के तौर पर तकरीबन 600 विदेशी मॉडल को भी शामिल किया गया था।
48
फिल्म रा-वन, जिसमें शाहरुख खान और करीना कपूर लीड रोल में थे, का एक गाना छम्मक छल्लो.. पर मेकर्स पर 2.50 करोड़ रुपए खर्च किए थे। ये गाना फिल्म रिलीज से पहले ही काफी पॉपुलर हो गया था।
58
रजनीकांत और ऐश्वर्या राय की फिल्म रोबोट के गाने किलिमंजारो.. पर मेकर्स ने अच्छी खासी रकम खर्च की थी। बता दें कि गाने को लार्ज स्केल पर शूट किया गया था, जिसमें करीब 4 करोड़ रुपए का खर्चा आया था।
68
फिल्म गोलियों की रासलीला राम लीला में एक आइटम नंबर राम चाहे लीला.. प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया था। इस ब्लॉबस्टर फिल्म के आइटम सॉन्ग पर मेकर्स ने करीब 6 करोड़ रुपए खर्च किए थे।
78
तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली.. फिल्म पुष्पा का ये गाना आज भी हर तरफ चर्चा में है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के इस गाने को पिक्चराइज करने के लिए मेकर्स ने करीब 5 करोड़ रुपए खर्च किए थे।
88
आमिर खान की फिल्म धूम 3 का मलंग सॉन्ग भी काफी हिट रहा। इस गाने में आमिर के साथ कैटरीना कैफ आइटम नंबर करती नजर आई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाने की मेकिंग पर 3 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।