आमिर खान :
आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट के साथ ही स्क्रिप्ट के हिसाब से अपने शरीर को ढाल लेने के लिए भी जाना जाता है। फिल्म 'धूम-3' में जहां वो सिक्स-पैक में नजर आए थे, वहीं इससे पहले 'गजनी' के लिए भी उन्होंने बॉडी बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी। इसके बाद आमिर खान ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'दंगल' के लिए 97 किलो तक वजन बढ़ाया था। हालांकि बाद में आमिर ने रोल के मुताबिक अपने वजन को तेजी से घटाया भी था। वेट गेन करने के लिए उन्होंने आइस्क्रीम, केक, ब्लाउनीस, वडा पाव, समोसा जैसे फूड डाइट में शामिल किए थे। बाद में वजन कम करने के लिए उन्होंने दिनभर में 25 ग्राम उपमा, 100 ग्राम पपाया, प्रोटीन शेक, टूना सेंडविच और 30 ग्राम ग्रेन की बनी रोटियां खाते हुए खूब वर्कआउट किया और वापस फैट से फिट हो गए।