टीवी एक्ट्रेस मोना अंबेगांवकर ने 2005 में शादी के बिना ही एक बेटी को जन्म दिया था। मोना अंबेगांवकर अब सिंगल मदर बनकर अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं। वैसे, आज तक भी मोना अंबेगांवकर ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उनकी बेटी के पिता कौन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि मोना अंबेगांवकर की बेटी के पिता सीआईडी सीरियल के दया यानी दयानंद शेट्टी हैं।
क्यों मनाया जाता है मदर्स डे?
मां के सम्मान में हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। वैसे, इस दिन को मनाने को लेकर अलग-अलग किस्से है। वहीं, पूरी दुनिया में मदर्स डे की तारीख को लेकर एक सहमति नहीं है। कहा जाता है कि मदर्स डे मनाने की शुरुआत अमेरिका से हुई थी। दरअसल, 1912 में एना जार्विस नाम की अमेरिकी महिला ने अपनी मां के निधन के बाद इस दिन को मनाने की परंपरा की शुरुआत की थी। भारत में इस दिन को मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है तो बोलीविया में इसे 27 मई को मनाया जाता है। आजादी की लड़ाई में हिस्सा ले रहीं बोलीविया की महिलाओं की हत्या स्पेन की सेना ने इसी तारीख को की थी, जिसकी वजह से वहां इसी दिन को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है। वहीं, एक किस्सा यह भी फेमस है कि मदर्स डे मनाने की शुरुआत ग्रीस से हुई थी। ग्रीस के लोग अपनी मां के प्रति सम्मान रखते थे। और इसी सम्मान के लिए वे इस दिन उनकी पूजा करते थे। ऐसा भी माना जाता है कि 1914 में अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक कानून पास किया था जिसके हिसाब से मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाएगा। तभी से भारत सहित दुनिया के कई देशों में इसे इसी हिसाब से मनाते हैं।