हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल ने 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से डेब्यू किया था। इसके बाद वो ना तुम जानो न हम, क्या दिल ने कहा, कुछ तो है, युवा, इंसान, काल, नो एंट्री, प्यारे मोहन, कैश, हाइजैक जैसी फिल्मों में नजर आईं। हालांकि ईशा देओल के खाते में भी कोई कामयाब फिल्म नहीं है। बाद में ईशा ने घर बसा लिया और फिल्मों से दूर हो गईं।