भाई-भतीजावाद के बावजूद बॉलीवुड में कामयाब ना हो सके बड़े स्टार के 13 बच्चे

Published : Jun 01, 2021, 08:11 PM ISTUpdated : Jun 02, 2021, 10:21 AM IST

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) को लेकर बड़ी बहस छिड़ गई थी। कुछ सेलेब्स जहां इसके पक्ष में थे, तो कई स्टार्स इसके खिलाफ भी बोल रहे थे। वैसे, अगर देखा जाए तो काफी हद तक बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद का असर दिखता भी है। ये बात हम नहीं, बल्कि वो स्टारकिड खुद बयां कर रहे हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री में गॉडफादर के होते हुए भी कामयाब नहीं हो सके। फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय तक टिके रहने के लिए सिर्फ सिर्फ नेपोटिज्म ही नहीं, बल्कि टैलेंट की भी जरुरत होती है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं कुछ ऐसे सेलेब्स के बारे में जो भाई-भतीजावाद के बाद भी बॉलीवुड में अपना मुकाम नहीं बना सके। 

PREV
112
भाई-भतीजावाद के बावजूद बॉलीवुड में कामयाब ना हो सके बड़े स्टार के 13 बच्चे

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह उर्फ महाक्षय चक्रवर्ती अपने पापा की तरह कामयाब नहीं हो पाए। मिमोह ने साल 2009 में जिम्मी फिल्म से डेब्यू किया था लेकिन उन्हें फेम हॉन्टेड 3डी फिल्म से हासिल हुआ। पहचान मिलने के बावजूद मिमोह को फिल्म इंडस्ट्री में कोई यादगार रोल अब तक नहीं मिला है। 

212

शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा एक फ्लॉप एक्टर बनकर रह गए हैं। लव ने साल 2010 की फिल्म सदियां से बॉलीवुड डेब्यू किया था हालांकि ना उनकी परफॉर्मेंस को तारीफे मिली और ना ही बाद में उन्हें दूसरी फिल्में। वहीं उनकी बहन सोनाक्षी कामयाब एक्ट्रेस हैं।
 

312

तनुजा की बेटी और काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी भी अपनी मां और बहन की तरह कामयाबी हासिल नहीं कर पाईं। तनीषा मुखर्जी का करियर शुरू होते ही खत्म हो गया। तनीषा ने उदय चोपड़ा के साथ नील एन निक्की में काम किया। इसके बाद वो कुछेक फिल्मों में और दिखीं लेकिन उनके नाम कोई बड़ी कामयाबी नहीं है। अरमान कोहली से उनका अफेयर जरूर चर्चा में रहा। 

412

आमिर खान के भाई और प्रोड्यूसर ताहिर हुसैन के बेटे फैजल खान को भी बॉलीवुड में कामयाबी नहीं मिली। फैजल ने आमिर के साथ मेला में काम किया था। गिनती की फिल्मों में नजर आए फैजल ने एक्टिंग छोड़ने के बाद भाई आमिर खान पर गंभीर आरोप लगाए थे। 

512

शोले में गब्बर का किरदार निभा चुके अमजद खान के बेटे शाहबाद खान का फिल्मी करियर शुरू होते ही खत्म हो गया था। डेब्यू फिल्म बेताबी के बाद शाहबाद रानी मुखर्जी के साथ फिल्म राजा की आएगी बारात में नजर आए थे। इस फिल्म ने रानी को तो इंडस्ट्री में पहचान दिलाई, लेकिन शाहबाद को लोग भूल गए। शाहबाद पिछले साल रिलीज हुई वेब सीरीज स्कैम 1992 में नजर आए हैं।

612

शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन अपने पापा की तरह कामयाब नहीं हो पाए। अध्ययन ने करीब 8 फिल्मों में काम किया और ये सभी फ्लॉप या एवरेज रही हैं। शेखर कपूर कहते हैं कि उनके बेटे इंडस्ट्री के लॉबी कल्चर का शिकार हो गए, जिसके चलते उनका करियर नहीं बन पाया। फिल्मों से ज्यादा अध्ययन कंगना रनोट के साथ विवादों को लेकर कहीं ज्यादा सुर्खियों में रहे। 
 

712

हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल ने 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से डेब्यू किया था। इसके बाद वो ना तुम जानो न हम, क्या दिल ने कहा, कुछ तो है, युवा, इंसान, काल, नो एंट्री, प्यारे मोहन, कैश, हाइजैक जैसी फिल्मों में नजर आईं। हालांकि ईशा देओल के खाते में भी कोई कामयाब  फिल्म नहीं है। बाद में ईशा ने घर बसा लिया और फिल्मों से दूर हो गईं। 

812

प्रोड्यूसर वासु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी ने 2009 की फिल्म 'कल किसने देखा' से डेब्यू किया था। जैकी ने फालतू, यंगिस्तान, वेलकम टू कराची और मित्रों जैसी कई फिल्मों में काम किया। लेकिन इनमें से एक भी फिल्म ऐसी नहीं है, जो यादगार रही हो। फिल्मों में मिली असफलता के बाद अब जैकी प्रोडक्शन में हाथ आजमा रहे हैं। बतौर प्रोड्यूसर जैकी ने सरबजीत, जवानी जानेमन, वेलकम टू न्यूयॉर्क, दिल जंगली और कुली नं 1 प्रोड्यूस की हैं।

912

मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी का बॉलीवुड सफर भी बेहद छोटा रहा है। कुणाल की सभी फिल्में फ्लॉप रहीं लेकिन उनकी फिल्म का एक गाना नीले-नीले अंबर पर आज भी लोगों की जुबान पर है। इस गाने में उनके साथ श्रीदेवी नजर आई थीं। 

1012

राज कपूर के नाती और रीमा जैन के बेटे आदर जैन ने साल 2017 की फिल्म कैदी बैंड से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद आदर खेल-खेल में फिल्म का हिस्सा रहे। आदर दो फिल्मों के बावजूद बॉलीवुड में पहचान नहीं बना सके। फिलहाल आदर एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ रिलेशनशिप की खबरों से चर्चा में हैं। 

1112

शशि कपूर और जेनिफर केंडल के बेटे करण कपूर ने 1986 की फिल्म सल्तनत से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद करण, लोहा और अफसर जैसी फिल्मों में दिखे। मां की तरह विदेशी लुक के चलते उन्हें बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर मिलने बंद हो गए और इसके बाद वो फोटोग्राफी करने लंदन गए और वहीं जम गए।

1212

किरण खेर के बेटे और अनुपम खेर के सौतेले बेटे सिकंदर खेर ने 2008 में आई फिल्म वुडस्टॉक विला से डेब्यू किया था। फिल्म में उनकी एक्टिंग को तो तारीफें मिली लेकिन बॉक्स ऑफिस में फिल्म बुरी तरह पिट गई। इसके बाद सिकंदर कई फिल्मों में नजर आए लेकिन वो हिट नहीं हो सकीं। सिकंदर को आखिरी बार वेब सीरिज आर्या में देखा गया था। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories