सनफ्लॉवर एक कॉमेडी- क्राइम सीरीज है, जिससे कॉमेडियन सुनील ग्रोवर डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। सीरीज में सुनील के साथ रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी, आशीष विद्यार्थी और मुकुल चड्ढा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। ये सीरीज मुंबई की सनफ्लॉवर सोसाइटी में हुए एक मर्डर केस पर बेस्ड है।