मुंबई। कोरोना (Corona) की दूसरी लहर की रफ्तार भले ही अब कम हो गई है, लेकिन बावजूद इसके थिएटर्स खुलने की उम्मीद फिलहाल कम ही नजर आ रही है। खासकर महाराष्ट्र और मुंबई में कोरोना को देखते हुए अभी राज्य सरकार और थिएटर्स मालिकों ने इन्हें बंद रखना ही ठीक समझा है। थिएटर्स के विकल्प न होने की वजह से मेकर्स के पास अपनी फिल्में रिलीज करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म ही एकमात्र सहारा है। ऐसे में जून महीने में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स की फिल्में ओटीटी पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं जून का पहला हफ्ता बीतने के बाद अभी कौन-कौन सी फिल्में ओटीटी पर आने को तैयार हैं।