एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रिसमस से एक दिन पहले शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उन्होंने अपने पिता किंग खान की तरह फैंस को सलाम किया । इसे देखकर फैंस को युवा शाहरुख खान की यादें ताज़ा हो गई । कई इंटरनेट यूजर्स ने आर्यन खान के इस अंदाज़ की खुलकर तारीफ की है । आज यानि 24 दिसंबर को शाहरुख खान और गौरी खान के बड़े बेटे आर्यन खान को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था । ऐसा लगता है कि वह शहर में अपनी फैमिली के साथ क्रिसमस नहीं मनाएंगे । उनके साथ बॉडीगार्ड भी थे लेकिन किंग खान फैमिली को कोई मेंबर यहां मौजूद नहीं था।
आर्यन के हालिया एयरपोर्ट अपीयरेंस पर रिएक्शन देते हुए एक फैन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, "उफ्फ वो आखिरी सलाम।" एक अन्य फैंस ने कहा, "शाहरुख की तरह ही सलाम करता है ये अपने फैंस को।"
25
बता दें कि एक पैपराज़ी वीरेंद्र चावला के वीडियो में, आर्यन ने एयरपोर्ट टर्मिनल गेट के बाहर अपनी एंट्री करते हुए दिख रहे हैं। वह फटी जींस और काली टी-शर्ट, काली जैकेट में अपनी कार से यहां पहुंचे थे । उसने एक बैग भी कैरी किया हुआ था ।
35
कैमरों को पोज दिए बिना वह सीधे गेट की ओर बढ़ गए, हालांकि उन्होंने जब अपने फैंस को सलाम किया तो उनकी इस अदा में लोगों को शाहरुख खान का अंदाज़ नज़र आया । वीडियो देखनें के लिए लिंक पर क्लिक करें - https://www.instagram.com/p/CmjHFXqB1mX/
45
इस बीच, कुछ ने नेटीजन्स ने कयास लगाया कि आर्यन खान आईपीएल नीलामी से रिलेटिड काम के लिए मुंबई से बाहर जा रहे हैं। हालांकि, अभी ये तय नहीं है कि आर्यन कहां गए हैं ।
55
आर्यन को शाहरुख खान के कई प्रोफेशनल कामों को संभालते हुए देखा गया है। वह सुहाना खान के साथ शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में भी शामिल होते रहे हैं।