तो क्या टूट गया टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी का रिश्ता? 6 साल से कर रहे थे एक-दूसरे को डेट

एंटरटेनमेंट डेस्क. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पाटनी (Disha Patani) का ब्रेकअप हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि लगभग 6 साल तक एक-दूसरे के साथ रहने रहने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है। अंदरूनी सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी अब सिंगल हैं। हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर क्यों बॉलीवुड के इस कपल ने ब्रेकअप का फैसला लिया। पढ़िए ब्रेकअप की ख़बरों पर क्या कह रहे टाइगर के दोस्त...

Gagan Gurjar | Published : Jul 27, 2022 6:32 AM IST
15
तो क्या टूट गया टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी का रिश्ता? 6 साल से कर रहे थे एक-दूसरे को डेट

एक रिपोर्ट में टाइगर के करीबी दोस्त के हवाले से लिखा है कि उन्हें भी हाल ही में इस बात की जानकारी मिली  है। टाइगर के करीबी ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी इस बारे में अपने दोस्तों से चर्चा नहीं की। उनके मुताबिक़, टाइगर दिशा के साथ ब्रेकअप को नज़रअंदाज़ करते हुए फिलहाल अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं। 

25

वैसे, एक सच्चाई यह भी है कि टाइगर और दिशा के अफेयर की ख़बरें अक्सर मीडिया में जरूर आती रहीं। लेकिन उन्होंने खुद कभी इस बात की पुष्टि नहीं की। दोनों खुद को एक-दूसरे का सबसे अच्छा दोस्त बताते रहे। दूसरी ओर कपल के फैन और फॉलोअर्स तक यह मानकर चल रहे थे कि उनके बीच काफी कुछ चल रहा था। 

35

अगर कयासों पर ध्यान दें तो पाते हैं कि टाइगर-दिशा भले ही एक कपल के तौर पर एक-दूसरे से अलग हो गए है। लेकिन उन्हें हमेशा अच्छे दोस्त बने रहने का फैसला लिया है। दोनों के ब्रेकअप की चर्चा तब से शुरू हुई, जब टाइगर के बर्थडे पर दिशा ने शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपना क्लोज फ्रेंड बताया था। हालांकि, अभी तक दोनों की ओर से इस बारे में को आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

45

टाइगर और दिशा की नजदीकियों की चर्चा काफी लंबे समय से हो रही थी। दोनों को अक्सर हॉलिडे और डिनर आदि पर आउटिंग करते खूब देखा गया। टाइगर और दिशा ने साथ में 'बागी 2' और 'बागी 3' में काम किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी एक अन्य फिल्म 'रेबेल 2' भी आ रही है, जिसके निर्देशक अहमद खान हैं। 

55

वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार सलमान खान के अपोजिट 'राधे' में नज़र आईं दिशा इन दिनों 'एक विलेन रिटर्न्स' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 29 जुलाई को रिलीज हो रही है। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'योद्धा', 'केटीना' और 'प्रोजेक्ट के'  शामिल हैं। वहीं, टाइगर श्रॉफ पिछली बार 'हीरोपंती 2' में दिखाई दिए थे और उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'गणपत', 'स्क्रू ढीला', 'बड़े मियां, छोटे मियां', 'बागी 4' और 'रैम्बो' शामिल हैं। 

और पढ़ें...

नसीरुद्दीन शाह की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत नहीं करतीं पत्नी रत्ना पाठक? कहती हैं- पागल हूं क्या?

रणवीर सिंह ने जिस गलीचे पर लेटकर कराया NUDE फोटोशूट, उसकी कीमत में मिडिल क्लास फैमिली कार आ जाएगी

जब बॉयफ्रेंड की बेटी की मां बन गई थी संजय दत्त की पत्नी, एक्टर ने तब भी नहीं छोड़ा था उसका साथ

5 साल के बेटे तैमूर अली खान के अचीवमेंट पर फूली नहीं समा रहीं करीना कपूर, सर्टिफिकेट शेयर कर दी खुशखबरी

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos