‘Cinebuster Films & TV Awards’ की ट्रॉफी लॉन्च, गोल्ड, अब्बास-मस्तान, उदित नारायण, प्रेम चोपड़ा रहे मौजूद

एंटरटेनमेंट डेस्क। सिने बस्टर मैगज़ीन के 6 साल पूरे होने के मौके पर मुम्बई के जे डब्ल्यू मैरिएट होटल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सिनेबस्टर सिने अवार्ड्स (फ़िल्म एंड टीवी) 2022 की सोने और हीरे से जड़ी ट्रॉफी ‘प्रिंसेस डेलिशिया’ द्वारा अन्वील की गई। इस पार्टी के होस्ट मिस्टर रॉनी रोड्रिग्स, ओनर सिने बस्टर मैगजीन प्राइवेट लिमिटेड अंडर द बैनर ऑफ पर्ल ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ थे। यहां रॉनी रोड्रिग्स की माता जी का जन्मदिन भी मनाया गया। उनके जुड़वा बच्चे चार्ल्स और कॅडेन का भी बर्थडे मनाया गया। यह सितारों से भरी एक सुहानी शाम रही, जहां बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं। यूएई के रसल खैमह में 18 सितंबर को यह अवार्ड फंक्शन आयोजित किया गया है। देखें अवार्ड शो की डिटेल... 

Rupesh Sahu | Published : Jun 21, 2022 3:50 PM IST / Updated: Jun 21 2022, 09:24 PM IST
18
‘Cinebuster Films & TV Awards’ की ट्रॉफी लॉन्च, गोल्ड, अब्बास-मस्तान, उदित नारायण, प्रेम चोपड़ा रहे मौजूद

इस बेहद शानदार ट्रॉफी को अन्वील करने के दौरान डायरेक्टर अब्बास मस्तान, प्रेम चोपड़ा, उदित नारायण ( Abbas Mustan, Prem Chopra, Udit Narayan), ललित पंडित, ऋतुपर्णो सेन गुप्ता, विश्वजीत चटर्जी (Lalit Pandit, Rituparno Sen Gupta, Vishwajit Chatterjee), शक्ति कपूर, बी सुभाष, दिलीप सेन (Shakti Kapoor, B Subhash, Dilip Sen), कल्याणजी आनंद जी जोड़ी के आनंद जी शाह, धीरज कुमार, अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच, रणजीत, जिया मानेक, सुमन तलवार (Anandji Shah, Dheeraj Kumar, Anupriya Lakshmi Katoch, Ranjit, Jiya Manek, Suman Talwar) मौजूद रहे। 

28

वहीं सुजॉय मुखर्जी, उदित नारायण, बी सुभाष, ललित पंडित, अलका भटनागर, आरती नागपाल, अरुण बख्शी, किशोरी शहाणे , निखिल कामत, संदीप सोपारकर, अली खान, सुरेंद्र पाल इत्यादि मौजूद थे, सभी ने इस ट्रॉफी की तारीफ की और अवॉर्ड फंक्शन के लिए रॉनी रोड्रिग्स को शुभकामनाएं दीं।

38

इस ट्रॉफी की खास बात यह है कि विश्व सिनेमा के इतिहास में पहली बार किसी ट्रॉफी को सोने और हीरे से तैयार किया गया है जो विजेताओं को दी जाएगी। 

48

रॉनी रोड्रिग्स का कहना है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की डिफरेंट फील्ड में बेहतर कार्यो के लिए कलाकारों, निर्देशक, संगीतकारों, गायकों, प्रोडक्शन हाउस को सम्मानित करने के लिए इस अवार्ड शो को आयोजित किया जा रहा है। बॉलीवुड की 70 से अधिक लीजेंड हस्तियों को यह अवार्ड दिया जाएगा। देश के बाहर इस तरह के मेगा इवेंट के आयोजन के पीछे का विचार भारतीय सिनेमा को बढ़ावा देना है।

58

बॉलीवुड की 70 से अधिक लीजेंड हस्तियों को यह अवार्ड दिया जाएगा। देश के बाहर इस तरह के मेगा इवेंट के आयोजन के पीछे का विचार भारतीय सिनेमा को बढ़ावा देना है।
 

68

सिने बस्टर मैगजीन प्राइवेट लिमिटेड  के ओनर मिस्टर रॉनी रोड्रिग्स ने कहा कि पिछले 6 वर्षों से हमारी मैगज़ीन के पाठकों द्वारा हमें जो रेस्पॉन्स मिल रहा है वो कमाल का है। हमने मैगज़ीन की छठी सालगिरह के अवसर पर सिने बस्टर सिने अवार्ड्स 2022 की ट्रॉफी को अन्वील किया है।

78

विश्व सिनेमा के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है कि इस तरह का कोई अवार्ड फंक्शन होगा जहां असली सोने और हीरे से जड़ित ट्रॉफी विजेताओं को प्रदान की जाएगी। हमारी पूरी टीम इस अवार्ड फंक्शन को लेकर उत्साहित है।

88
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos