समीर शर्मा :
टीवी शो 'कहानी घर-घर की' फेम समीर शर्मा ने अगस्त, 2020 में अपने मुंबई वाले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। समीर शर्मा टीवी के एक जाने-माने स्टार थे। उन्होंने कई शोज में बेहतरीन काम कर लोगों के दिल में जगह बनाई थी। एक्टर ने ये रिश्ते हैं प्यार के, लेफ्ट राइट लेफ्ट, ज्योति, गीत हुई सबसे पराई, 2612, दिल क्या चाहता है, वीरान गली, वो रहने वाली महलों की, आयुष्मान भव और इस प्यार को क्या नाम दूं जैसे सीरियल्स में काम किया था।