ट्विंकल खन्ना के ट्वीट का जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने उनसे माफी मांगते हुए कहा था, 'प्लीज, मेरे पेट पर लात मत मारो, मैं टीम को टैग करना भूल गया, मेरी प्रोड्यूसर- ट्विंकल खन्ना, आर बाल्कि, और मुरुगुनाथम जिनके बिना 'पैडमैन' संभव नहीं थी, उनसे माफी मांगता हूं।'