Published : Jul 23, 2022, 04:42 PM ISTUpdated : Jul 23, 2022, 04:56 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' फेम एक्टर दीपेश भान उर्फ मलखान मात्र 41 की उम्र में दुनिया छोड़कर चले गए। उनके अचानक यूं चले जाने से उनके फैंस और करीबी स्तब्ध हैं। आज भले ही दीपेश को जानने वालों की आंखाें में आंसू हैं पर जब तक वो जिंदा रहे सभी को हंसाते रहे। सेट पर भी दीपेश वक्त निकालकर लोगों को हंसाने पर ही यकीन रखते थे इसलिए जैसे ही वक्त मिलता वे फनी रील्स बनाया करते थे। इसक काम में उनकी मदद सेट पर मौजूद उनके को-एक्टर्स किया करते थे। इन 10 तस्वीरों के जरिए हम आपको बता रहे हैं कि दीपेश 'भाबी जी घर पर हैं' सेट पर कैसे वक्त बिताया करते थे...
दीपेश अक्सर सेट पर मौजूद कलाकारों के साथ मस्ती-मजाक करती हुई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते थे। इन तस्वीरों के साथ उनके कैप्शन काफी मजेदार हुआ करते थे। यह तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'अरे भैया और भाभी को मलखान की राम-राम है रही..'
210
इसी साल 11 मई को शो के सेट पर साथी कलाकारों ने दीपेश का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया था। दीपेश ने खुद इस सेलेब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर की थीं।
310
इसके अलावा दीपेश सेट पर अपनी को-एक्ट्रेस चारुल मलिक और वैभव माथुर (टीका) के साथ मिलकर कई फनी रील्स बनाते थे। वे आए दिन कोई न कोई फनी रील अपलोड करते थे। उनके निधन से कुछ घंटे पहले ही चारुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके साथ एक रील शेयर की थी। साथ ही दीपेश कभी अपने साथी कलाकारों को बर्थडे विश करना नहीं भूलते थे। अनीता भाभी का रोल करने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन के साथ उन्होंने यह फोटो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया था।
410
सेट पर आने वाले मेहमान कलाकारों के साथ तस्वीरें खींचने का भी उन्हें खूब शौक था। चाहे आयुष्मान खुराना हो या गोविंदा। जब भी कोई सेलेब शो के सेट पर पहुंचा, दीपेश ने उनके साथ तस्वीर जरूर खिंचवाई।
510
दीपेश अपनी फिटनेस के लिए भी पहचाने जाते थे। 41 की उम्र तक वे इतने फिट और यंग इसलिए भी थे क्योंकि वे किसी भी तरह के नशे का सेवन नहीं करते थे। वो आए दिन अपनी इस 10 साल पुरानी फोटो को जरूर शेयर किया करते थे और कहते थे कि फिर से ये पैक्स बनाने की इच्छा है।
610
सेट पर उनका साथी कलाकारों के साथ बहुत ही कमाल का रिश्ता था। तस्वीर में वे (बीच में) अपने साथी कलाकार वैभव माथुर (टीका), योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह), सानंद वर्मा (अनोखेलाल सक्सेना) और सलीम अली जैदी (टिल्लू) के साथ नजर आ रहे हैं।
710
यह तस्वीर 'भाबी जी घर पर हैं' के सेट की ही है। इसमें दीपेश के साथी कलाकार जहां हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं वहीं दीपेश किसी ख्याल में गुम दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को दीपेश की को-एक्टर चारुल ने उनके जन्मदिन पर शेयर किया था।
810
दीपेश ने खुद एक बार अपने को-एक्टर योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह) के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी। यह तस्वीर टीवी शो 'एफआईआर' की थी, जिसमें दोनों एक्टर कई बार साथ नजर आए थे।
910
उनके साथ कलाकार टिल्लू और टीका (सलीम अली जैदी और वैभव माथुर) के साथ उनकी जोड़ी बेहत यादगार थी। तीनों अक्सर समय निकालकर साथ में फनी रील्स भी बनाया करते थे। खुद दीपेश अपनी इस जोड़ी को तीन चिरांदें बुलाया करते थे।
1010
सालोें पहले दीपेश ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ एक एड शूट किया था। यह तस्वीर उसी दौरान की है। इसे इस साल शेयर करे हुए दीपेश ने सचिन को बर्थडे विश किया था।