वीडियो शेयर करते हुए उर्फी (Urfi Javed) ने पूछा- आपको क्या लगता है, ये ड्रेस रेड कार्पेट के लिए परफेक्ट है? इस पर एक यूजर ने उन्हें सलाह देते हुए कहा- दीदी गर्मियों का सीजन नहीं है ठंड लग जाएगी। वहीं एक और शख्स ने कहा- मैं अपनी रजाई देता हूं, उसका भी कपड़ा बनालो। लेकिन उससे इतने छोटे कपड़े नहीं बनेंगे। एक अन्य शख्स ने लिखा- मास्क फेस के लिए होता है, कहीं और इस्तेमाल न करें।