उर्मिला के प्यार में हर हद से गुजरने को तैयार था ये शख्स, पर जब एक्ट्रेस को पता चली हकीकत तो उठाया ये कदम

Published : Feb 04, 2021, 02:01 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड में 'छम्मा छम्मा गर्ल' के नाम से मशहूर हुईं उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) 47 साल की हो गईं हैं। 4 फरवरी, 1974 को मुंबई में जन्मी उर्मिला ने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। लीड एक्ट्रेस के तौर पर उर्मिला की पहली फिल्म 'नरसिम्हा' थी, लेकिन उन्हें सही मायनों में पहचान रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला' से मिली। 1995 में 'रंगीला' में काम करने के दौरान ही रामगोपाल वर्मा उर्मिला को दिल दे बैठे थे। एक समय तो बॉलीवुड में रामगोपाल और उर्मिला के अफेयर की खबरें खूब चर्चा में रहीं। हर फिल्म में उर्मिला को ही लेते थे रामू...

PREV
19
उर्मिला के प्यार में हर हद से गुजरने को तैयार था ये शख्स, पर जब एक्ट्रेस को पता चली हकीकत तो उठाया ये कदम

'रंगीला' से पहले रामगोपाल वर्मा ने उर्मिला को 1992 में आई तेलुगु फिल्म 'अंथम', द्रोही और 1993 में रिलीज हुई 'गायम' में मौका दिया था। रामू, उर्मिला के इतने दीवाने थे कि वे अपनी हर फिल्म में बतौर हीरोइन उर्मिला को ही लेते थे।

29

ऑफिस का नाम ही रख दिया 'उर्मिला' :
उर्मिला को लेकर रामू की दीवानगी इसी से समझी जा सकती है कि उन्होंने अंधेरी, मुंबई में स्थित अपने ऑफिस के एक कमरे का नाम ही 'उर्मिला मातोंडकर' रखा है। रामू के ऑफिस के ग्राउंड फ्लोर पर 15 कमरे हैं, जो एडिटिंग, पोस्ट प्रोडक्शन, साउंड डिपार्टमेंट के लिए यूज किए जाते हैं।

39

रामू की वजह से उर्मिला ने ठुकराईं दूसरी फिल्में : 
सिर्फ रामू की फिल्में करने की वजह से उर्मिला ने दूसरे कई डायरेक्टर्स के साथ काम करने से मना कर दिया था। चूंकि बॉलीवुड में रामगोपाल वर्मा की कई लोगों के साथ पटती नहीं थी, इस वजह से कई डायरेक्टर्स ने उर्मिला को फिल्मों में लेना ही बंद कर दिया। धीरे-धीरे उर्मिला को फिल्में मिलना भी बंद हो गईं और उनका करियर ढलान पर आ गया।

49

उर्मिला की वजह से माधुरी को हटा दिया था : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार तो उर्मिला की खातिर रामू ने माधुरी दीक्षित तक को फिल्म से हटा दिया था। बाद में जब राज खुला तो पता चला कि रामू को उर्मिला से बेइंतहा मोहब्बत थी, इसी वजह से वो उर्मिला को फिल्म में साइन करते थे।

59

उर्मिला ने ठुकराया रामू का प्रपोजल : 
हालांकि, जब यह बात उर्मिला मातोंडकर को मालूम चली तो उन्होंने रामगोपाल वर्मा का प्रपोजल ठुकरा दिया था। इतना ही नहीं, उर्मिला ने रामू के साथ फिल्में करना भी बंद कर दी थीं।

69

फिर खुद से 9 साल छोटे शख्स से कर ली शादी : 
बाद में उर्मिला ने आनन-फानन में 3 मार्च, 2016 को खुद से 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली। मोहसिन जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लक बाय चांस' में काम कर चुके हैं। इसमें वे फरहान अख्तर के साथ मॉडलिंग करते दिखाई दिए थे।

79

कश्मीरी मुस्लिम हैं उर्मिला के पति मोहसिन : 
मोहसिन, कश्मीर की बिजनेस फैमिली से हैं। लेकिन वे हमेशा से मॉडल बनने का सपना देखते रहे हैं। सौरभ सेनगुप्ता की फिल्म 'इट्स मैन्स वर्ल्ड' में वो लीड रोल प्ले कर चुके हैं। मोहसिन 'चकदे इंडिया' और 'बीए' पास जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं शिल्पा शुक्ला के साथ कॉमेडी फिल्म 'मुंबई मस्त कलंदर' में अहम रोल प्ले कर चुके हैं।

89

3 साल से फिल्मों में नहीं दिखीं उर्मिला : 
उर्मिला लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। वे आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'ब्लैकमेल' में आइटम नंबर 'बेवफा ब्यूटी' में नजर आईं थीं। उर्मिला ने बड़े घर की बेटी, डकैत, चमत्कार, द्रोही, कानून, रंगीला, जुदाई, दौड़, सत्या, मस्त, जंगली, तहजीब, एक हसीना थी, स्पीड जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

99

कांग्रेस छोड़ अब शिवसेना ज्वॉइन कर चुकीं उर्मिला : 
बता दें कि, उर्मिला ने सितंबर 2019 में कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी। हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना ज्वाइन कर ली है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories