सनी देओल की एक्ट्रेस की इस बैकलेस ड्रेस की इतनी है कीमत कि खरीदी जा सकती है ये लग्जरी कार

मुंबई. सनी देओल की फिल्म 'सिंह साहब दी ग्रेट' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतला अक्सर अपने लुक्स और आउटफिट को लेकर चर्चा में रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फोटोज वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उनके आउटफिट्स उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। ऐसे में इन दिनों उनका एक आउटफिट एक बार फिर से चर्चा में है। उनके इस रेड आउटफिट की कीमत इतनी है कि उनकी महिंद्रा की लग्जरी कार खरीदी जा सकती है। इनके द्वारा डिजाइन किया गया था एक्ट्रेस का आउटफिट...

Asianet News Hindi | Published : Jan 7, 2021 8:49 AM IST
18
सनी देओल की एक्ट्रेस की इस बैकलेस ड्रेस की इतनी है कीमत कि खरीदी जा सकती है ये लग्जरी कार

उर्वशी रौतेला ने हाल ही में रेड आउटफिट में अपनी फोटोज शेयर की थी। तस्वीरों में एक्ट्रेस ने जो आउटफिट पहना था, उसमें उर्वशी बेहद खूबसूरक नजर आ रही हैं। उनका ये आउटफिट Filipino designer Michael Cinco द्वारा डिजाइन किया गया है। 

28

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस रेड आउटफिट की कीमत अमेरिका डॉलर में 45 हजार रुपए है। वहीं, अगर इसे इंडियन करंसी में काउंट की जाए तो उसकी कीमत 32 लाख रुपए से भी ज्यादा बताई जा रही है। यहीं नहीं कहा जा रहा है कि इस बनाने में 150 घंटे यानी की 6 दिन से ज्यादा का वक्त लगा है। 

38

उर्वशी रौतेला के इस आउटफिट की जितनी कीमत है, उतने में मंहिद्रा की अल्टूरस जी4 खरीदी जा सकती है। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत 28.73 लाख से शुरू है। 

48

इस ड्रेस के डिजाइनर Michael Cinco ने इस आउटफिट को बनाने की प्रक्रिया को लेकर खुलासा किया था कि इस इंड‍ियन इंट्रीकेट पैटर्न से प्रेरित ड्रेस में बीडेड tulle का इस्तेमाल किया गया है। इस 45000 USD कीमत वाले ड्रेस को बनाने में 150 घंटे लगे हैं। 
 

58

गौरतलब है कि Michael Cinco ने ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए भी ड्रेस डिजाइन किया है। उन्होंने ऐश्वर्या का कान्स ड्रेस डिजाइन किया था। 

68

बहरहाल, अगर उर्वशी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो हाल ही में म्यूजिक वीडियो 'वो चांद कहां से लाओगी' में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने टीवी एक्टर मोहसीन खान के अपोजिट काम किया था। 

78

उर्वशी को आखिरी बार फिल्म 'वर्ज‍िन भानूप्र‍िया' में देखा गया था। जल्द ही वो बाइलिंगुअल मूवी 'ब्लैक रोज' में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की शूट‍िंग के लिए उर्वशी कुछ समय पहले हैदराबाद भी गई थीं। 

88

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos