मांग में सिंदूर और मोटी चोटी में वायरल हो रही इस एक्ट्रेस की फोटो, क्या जुड़वा बहन है ये? जानिए सच

मुंबई. सनी देओल की फिल्म 'सिंह साहब दी ग्रेट' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। पिछले दिनों उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई थीं, जिसमें उनका देसी लुक यानी की पंजाबी कुड़ी का लुक देखने के लिए मिल रहा था। ऐसे में लोगों को लगा को लगा कि ये उर्वशी की कोई जुड़वां बहन हैं। इसलिए लोगों को लग सकता है कि कोई जुड़वां बहन है...

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2021 3:11 PM
17
मांग में सिंदूर और मोटी चोटी में वायरल हो रही इस एक्ट्रेस की फोटो, क्या जुड़वा बहन है ये? जानिए सच

दरअसल, उर्वशी रौतेला को अक्सर ग्लैमरस लुक में देखा जाता रहा है। इसलिए लोगों को लगा कि ये कोई उनकी जुड़वा बहन हैं। हालांकि, अगर एक झटक में कोई एक्ट्रेस की फोटो को देखेगा तो वो शायद ही पहचान पाए कि ये खुद उर्वशी रौतेला है। 

27

हालांकि, ये सच नहीं हैं। इन तस्वीरों में देसी कुड़ी के लुक में खुद उर्वशी रौतेला नजर आ रही हैं। अंधेरी की सड़कों पर बाइक पर पोज देती उर्वशी के मांग में सिंदूर और बड़ी चोटी के साथ उन्होंने सूट-सलवार पहना रखा था। इसमें वो एक दम पंजाबी कुड़ी के लुक में नजर आ रही हैं।

37

उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर अपने इस लुक के फोटोशूट का एक वीडियो भी शेयर किया है। उसे शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'कुछ नया आ रहा है। मेरी ऑरिजनल स्किन से मिले 10 शेड्स। हाय मेरे लंबे बाल किसी की नजर ना लगे। आप सभी लोग मेरे नए लुक के बारे में क्या कहतें हो।'

47

तस्वीरों में उर्वशी की सिंदूर से भरी मांग और लंबी चोटी ने फैंस का ध्यान खींचा। जबकि एक्ट्रेस के ऑरिजनेल बाल छोटे हैं। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें अंधेरी में तब खींची गईं जब वो डांस रिहर्सल के लिए वहां पहुंच रही थीं। 

57

डांस रिहर्सल के दौरान एक्ट्रेस पीच कलर के सलवार सूट में काफी खूबसूरत दिख रही थीं। कहा जा रहा है कि वो अपने अगले प्रोजेक्ट में शादीशुदा महिला के रोल में नजर आने वाली हैं। 

67

बता दें कि उर्वशी 'सनम रे', 'वर्जिन भानुप्रिया', 'हेट स्टोरी 4' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्हें आखिरी बार 'वर्जिन भानुप्रिया' में देखा गया था। फिल्मों के अलावा वो अपनी तस्वीरों और लुक को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। 

77

हाल ही में उर्वशी का एक म्यूजिक वीडियो 'वो चांद कहां से लाओगी' में नजर आई थीं। ये वीडियो सॉन्ग इंटरनेट पर खूब छाया रहा, जिसमें दो टूटे दिल की कहानी दिखाई गई है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos