संजय मिश्रा के मुताबिक, हम लोग वैशाली में रहते हैं। इंडिया गेट पर शूटिंग थी तो मैं ली मेरेडियन होटल में ठहरा था। वहां एक बिहारी कुक था, जिसने मुझसे पूछा आपके लिए मीट बनाएं। मैंने कहा- मसालेदार नहीं बढ़िया देसी बनाओगे। इसके बाद मैंने कहा- कल बनाना, हम अपने पापाजी को बुलाएंगे। अगले दिन मैंने पापा को फोन कर कहा-हम गाड़ी भेज देंगे, बढ़िया मीट बना है।