क्या आपने देखा अंदर से कैसा दिखता है वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी का मंडप? INSIDE PHOTOS

Published : Jan 24, 2021, 11:55 AM IST

मुंबई. वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी को लेकर परिवार के साथ-साथ फैंस काफी एक्साइटेड हैं। उनका एक्साइटमेंट अलग ही लेवल पर देखने को मिल रहा है। कहने को इस शादी को काफी सीक्रेट अंदाज में किया जा रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस सीक्रेट वेडिंग की भी सारी जानकारी एक-एक कर सामने आ रही हैं। ऐसे में उनके वेडिंग वेन्यू की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड के इस कपल की शादी में खास डेकोरेशन की गई है। कई तस्वीरें वेन्यू से सामने आई हैं।   

PREV
15
क्या आपने देखा अंदर से कैसा दिखता है वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी का मंडप? INSIDE PHOTOS

सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में वरुण धवन का शादी का मंडप देखा जा सकता है। पिंक थीम के तहत डेकोरेट किया गया ये मंडप सभी का ध्यान खींच रहा है। फर्नीचर से लेकर सजावट में लगे फूल तक, हर तस्वीर फैंस का दिल जीत रही है।

25

डेकोरेशन करते वक्त ग्रीनरी पर भी काफी जोर दिया गया है। बीच के पास स्थित द मेंशन हाउस कई सारे खूबसूरत पेड़ों से सजा दिख रहा है। इन पेड़ों की वजह से ही वरुण के वेडिंग वेन्यू में चार चांद लग रहे हैं।

35

इतना ही नहीं शादी में मेहमानों के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं। वायरल हो रही तस्वीरों में सिटिंग एरिया भी देखने को मिल गया है। बढ़ती ठंड को देखते हुए छोटे-छोटे टेंट बना दिए गए हैं। 

45

इसके साथ ही मंडप के ऊपर की तरफ से कलरफुल गुच्छे भी टांगे गए हैं। अलग-अलग धागों से बनाए गए ये गुच्छे ना सिर्फ यूनिक लग रहे हैं, बल्कि कपल की शादी के लिहाज से भी परफेक्ट कहा जाएगा।

55

गौरतलब है कि अलीबाग के इस खूबसूरत वेन्यू पर ही वरुण-नताशा के सारे शादी के इवेंट हो रहे हैं। संगीत सेरेमनी हो चुकी है और अब शादी की तैयारियां भी जोरों पर चल रही है। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories