ऋषि कपूर ने एक और ट्वीट किया था- 'ऐसा क्यों? मैं और उसके बाद। जब मैं मरूं, तो मुझे अपनी मौत के लिए तैयार रहना चाहिए। कोई मुझे कंधा नहीं देगा। मौजूदा स्टार्स से मैं बहुत ज्यादा नाराज हूं।' और वाकई ऋषि की ये बात सच साबित हो गई। चाहे लॉकडाउन की वजह से ही सही, उनकी अंतिम यात्रा में घर परिवार और कुछ अन्य लोगों को मिलाकर मात्र 24 लोग की शामिल हुए थे।