77 साल की हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा, खूबसूरती और बोल्डनेस में आज भी जवाब नहीं

Published : Sep 23, 2020, 08:51 AM ISTUpdated : Sep 23, 2020, 08:57 AM IST

बॉलीवुड डेस्क : अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रही तनुजा (Tanuja)  का आज जन्मदिन है। तनुजा बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा रही हैं। उनका जन्म 23 सितंबर 1943 को हुआ था। उन्होंने बहारें फिर भी आएंगी, ज्वेल थीफ (1967), हाथी मेरे साथी (1971) और अनुभव (1971) जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया था। 60 और 70 के दशक में संजीव कुमार, धर्मेंद्र और राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी काफी पॉपुलर थी। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको दिखातें हैं उनकी कुछ शानदार तस्वीरें।

PREV
111
77 साल की हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा, खूबसूरती और बोल्डनेस में आज भी जवाब नहीं

23 सितंबर 1943 को जन्मी तनुजा 77 वर्ष की हो गई हैं। इतनी उम्र भी तनुजा की खूबसूरती कम नहीं हुई है। आज भी उनकी अदाएं अपनी बेटियों से ज्यादा हैं।

211

तनुजा बॉलीवुड बैकग्राउंड से तालुक्क रखती हैं। फिल्म प्रोड्यूसर कुमारसेन सामर्थ और एक्ट्रेस शोभना सामर्थ की बेटी तनुजा को एक्टिंग विरासत में मिली। अपनी बहन नूतन (Nutan)के बाद उन्होंने भी अपना करियर फिल्मों में बनाने का इरादा कर लिया।

311

तनुजा 13 साल की उम्र में पढ़ने के लिए स्विट्जरलैंड चली गई थीं। इसी दौरान तनुजा की मां ने उन्हें लॉन्च करने के लिए 1958 में 'छबीली' नाम से फिल्म बनाने का फैसला किया।

411

बचपन में तनुजा को अपनी मां और दीदी नूतन का इतना लाड़-प्यार मिला कि वो बेफ्रिकी हो गईं और इसलिए 50 के दशक में उन्हें टॉम ब्वॉय का खिताब मिल गया।

511

1961 में 'हमारी याद आएगी' तनुजा के करिअर की अहम फिल्म साबित हुई। इसके साथ ही उन्होंने  आज और कल, दो चोर, दो दूनी चार, बहारें फिर भी आएंगी, घराना, हाथी मेरे साथी, ज्वेल थीफ, जीयो और जीने दो और प्रेमरोग जैसी फिल्मों में काम किया था।

611

पर्दे पर तनुजा ज्यादातर बोल्ड इमेज में दिखीं। तनुजा को इंडस्ट्री की बिंदास एक्ट्रेस में से एक माना जाता था। तनुजा की ये बोल्डनेस कुछ को पसंद आती तो कुछ को बेहद चुभती थी। 

711

77 साल की होने के बाद भी तनुजा आज भी काफी बोल्ड हैं। कुछ समय पहले तनुजा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं, जिनमें वह ब्लू मोनोकनी पहने नजर आई थीं।

811

साल 1973 में तनुजा ने बंगाली फिल्ममेकर शोमू मुखर्जी के साथ शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही तनुजा और शोमू अलग हो गए थे, हांलाकि उन्होंने कभी तलाक नहीं लिया।

911

तनुजा और शोमू मुखर्जी की दो बेटियां काजोल और तनिषा मुखर्जी हैं। तनुजा अब अपनी छोटी बेटी तनिषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) के साथ रहती हैं। तनिषा का फिल्मी करियर भी कुछ खास नहीं रहा।

1011

वहीं, काजोल (Kajol) बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रही हैं। काजोल और अजय देवगन (Ajay Devgan)की शादी साल 1999 में हुई थी। हाल ही में दोनों की फिल्म तानाजी ब्लॉकबस्टर थी।

1111

तनुजा अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं, अक्सर वह सोशल इवेंट्स में या फिर हर साल होने वाली दुर्गा पूजा में अपनी बेटियों के साथ दिखती हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories