मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने उनकी लाइफ से जुड़े कई किस्से एक इंटरव्यू में बयां किए थे। उनके मुताबिक, मधुबाला को पहला प्यार प्रेमनाथ से हुआ था। इन दोनों का रिश्ता महज 6 महीने ही चल पाया। मधुबाला और प्रेमनाथ के प्यार के बीच धर्म आ गया था। प्रेमनाथ उनका धर्म बदलवाना चाहते थे लेकिन मधुबाला इसके लिए राजी नहीं हुईं।