9 साल की उम्र में पहली बार पर्दे पर दिखीं थीं मधुबाला, खूबसूरती ऐसी कि आज भी मिसाल देते हैं लोग

मुंबई। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार रहीं मधुबाला (Madhubala) अगर आज जिंदा होतीं तो 88 साल की हो जातीं। मधुबाला का जन्म 14 फरवरी, 1933 को दिल्ली में एक पश्‍तून मुस्लिम परिवार में हुआ था। मधुबाला ने महज 9 साल की उम्र में ही बॉलीवुड डेब्यू कर लिया था। यह फिल्म 1942 में आई 'बसंत' थी, जिसमें उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। हालांकि बतौर लीड एक्ट्रेस उनकी पहली फिल्म 1947 में रिलीज हुई 'नीलकमल' है, जिसे फिल्ममेकर केदार शर्मा ने बनाया था। इसके बाद उन्होंने 1947 में ही 'दिल की रानी' और 1948 में 'अमर प्रेम' में काम किया। ये सभी फिल्में 'शोमैन' राज कपूर के साथ की थीं। मधुबाला ने अपने करियर में 66 फिल्मों में लीड हीरोइन का रोल निभाया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2021 3:09 PM IST
111
9 साल की उम्र में पहली बार पर्दे पर दिखीं थीं मधुबाला, खूबसूरती ऐसी कि आज भी मिसाल देते हैं लोग

बॉलीवुड में आज के दौर में आने वाली हर एक्ट्रेस इतनी खूबसूरत होती है कि इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि सबसे ज्यादा खूबसूरत कौन है? हालांकि एक दौर ऐसा भी था, जब फिल्म इंडस्ट्री में गिने-चुने चेहरे ही दर्शकों को पसंद आते थे। 

211

40 के दशक में एक ऐसी ही हीरोइन थीं, जिनकी खूबसूरती को लोग आज भी नहीं भुला पाए हैं और उन्हें हम मधुबाला के नाम से जानते हैं। मधुबाला को लोग नेचर ब्यूटी कहते हैं। यानी उन्हें खूबसूरत दिखने के लिए किसी मेकअप की जरूरत नहीं पड़ती थी। 
 

311

मधुबाला का बचपन का नाम 'मुमताज बेगम जहां देहलवी' था। वो अपने माता-पिता की पांचवीं संतान थीं और उनके अलावा उनके 10 भाई-बहन थे। अपनी पांच बहनों में वो सबसे ज्यादा कमाती थीं। 

411

मधुबाला के पिता का नाम अताउल्लाह और माता का आयशा बेगम था। मधुबाला के पिता अताउल्लाह खान की नौकरी छूट जाने के बाद मधुबाला को घर को चलाने के लिए फिल्मी दुनिया में आना पड़ा। 

511

मधुबाला ने छोटी-सी उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था, जिसके चलते वो स्कूल नहीं जा सकी। उन्हें उर्दू तो आती थी लेकिन अंग्रेजी का एक शब्द भी नहीं बोल पाती थीं। 1960 में रिलीज हुई फिल्म 'मुगल-ए-आजम' में मधुबाला ने 'अनारकली' का जो किरदार निभाया वो आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है।

611

मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने उनकी लाइफ से जुड़े कई किस्से एक इंटरव्यू में बयां किए थे। उनके मुताबिक, मधुबाला को पहला प्यार प्रेमनाथ से हुआ था। इन दोनों का रिश्ता महज 6 महीने ही चल पाया। मधुबाला और प्रेमनाथ के प्यार के बीच धर्म आ गया था। प्रेमनाथ उनका धर्म बदलवाना चाहते थे लेकिन मधुबाला इसके लिए राजी नहीं हुईं।

711

इसके बाद मधुबाला दिलीप कुमार को दिल दे बैठीं। मधुबाला दिलीप कुमार से बेइंतेहा मोहब्बत करती थीं। दोनों का प्यार 9 साल तक चला। यहां तक दोनों की सगाई भी हो गई थी लेकिन दिलीप कुमार की एक जिद के चलते ये रिश्ता टूट गया। 

811

हालांकि, दिलीप कुमार के बाद मधुबाला की जिंदगी में किशोर कुमार आ गए। तीन साल अफेयर के बाद मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी कर ली। शादी के बाद मधुबाला अचानक बीमार हो गईं। उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 27 साल थी। 

911

किशोर कुमार मधुबाला को इलाज के लिए लंदन ले गए जहां डॉक्टरों ने कह दिया कि वह बस 2 साल की ही मेहमान हैं। हालांकि इसके बाद भी वो 9 साल तक जीवित रहीं और 36 की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा।  

1011

मधुबाला का वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट (जन्म से दिल में छेद) के चलते 23 फरवरी 1969 को निधन हो गया था। डॉक्टरों के मुताबिक इस बीमारी में उन्हें बहुत ज्यादा आराम की जरूरत थी लेकिन घर की मजबूरियों के चलते मधुबाला को काम करना पड़ा।  

1111

मधुबाला के ना सिर्फ दिल में छेद था बल्कि फेफड़ों में भी परेशानी थी। इसके अलावा उन्हें एक और गंभीर बीमारी थी, जिसमें शरीर में जरूरी मात्रा से ज्यादा खून बनने लगता था और ये खून उनकी नाक और मुंह से बाहर आता था। मधुबाला को उनकी बीमारियों ने इस कदर जकड़ लिया था कि वो 9 साल तक बिस्तर पर ही पड़ी रहीं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos