मुंबई। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार रहीं मधुबाला (Madhubala) अगर आज जिंदा होतीं तो 88 साल की हो जातीं। मधुबाला का जन्म 14 फरवरी, 1933 को दिल्ली में एक पश्तून मुस्लिम परिवार में हुआ था। मधुबाला ने महज 9 साल की उम्र में ही बॉलीवुड डेब्यू कर लिया था। यह फिल्म 1942 में आई 'बसंत' थी, जिसमें उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। हालांकि बतौर लीड एक्ट्रेस उनकी पहली फिल्म 1947 में रिलीज हुई 'नीलकमल' है, जिसे फिल्ममेकर केदार शर्मा ने बनाया था। इसके बाद उन्होंने 1947 में ही 'दिल की रानी' और 1948 में 'अमर प्रेम' में काम किया। ये सभी फिल्में 'शोमैन' राज कपूर के साथ की थीं। मधुबाला ने अपने करियर में 66 फिल्मों में लीड हीरोइन का रोल निभाया।