मुंबई. कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी (katrina kaif-vicky kaushal wedding) पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं। बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड वेडिंग के बारे में हर अपडेट को फैंन जानना चाहते हैं। इनकी रॉयल वेडिंग की तैयारी में कई इवेंट्स कंपनियां लगी हुई हैं। होनेवाले दूल्हा-दुल्हन खुद किसी भी तरह की कमी ना रह जाए उनके शादी में इसे लेकर भी लगातार मीटिंग कर रहे हैं। लेकिन इनकी शादी पर कोरोना का असर दिख सकता है। दरअसल, कोरोना के नए वेरिएंट अमिक्रॉन (Omicron) से पूरी दुनिया एक बार फिर से डरा हुआ है। हर देश अपने स्तर पर इसे रोकने की तैयारी में जुट गया है। भारत भी उन्हीं में से एक हैं।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने मेहमानों की सेफ्टी के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में करीब 200 लोग बतौर गेस्ट पहुंचने वाले हैं। लेकिन अब इसमें बदलाव होने की उम्मीद की जा रही हैं।
26
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वेडिंग प्लानर्स ने गेस्ट की संख्या को कम करने का प्लान किया है। कपल ने वीकेंड के दौरान वेडिंग प्लानर्स के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की थी।
36
बताया जा रहा है कि गेस्ट लिस्ट को दोबारा बनाया जा रहा है। किसका नाम रखना है और किसे कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए लिस्ट से हटाना है इसे लेकर विचार किए जा रहे हैं। दरअसल कई मेहमान विदेशों से यहां आनेवाले हैं। नए ट्रैवल गाइडलाइंस के बाद ये बदल सकता है।
46
वहीं, राजस्थान (Rajasthan) के सवाईमाधोपुर (Sawai Madhopur) में शाही शादी के सभी इंतजाम पूरे हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले मेहमानों को कोई भी परेशानी न हो इसके लिए 45 होटल्स बुक किए गए हैं।
56
बताया जा रहा है कि 7 दिसंबर से यहां मेहमानों का आना-जाना शुरू हो जाएगा। कैटरीना और विक्की ये नहीं चाहते हैं कि शादी में किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो इसके लिए हर तरह की तैयारी की गई हैं।
66
वहीं यह शादी समारोह 7 नवंबर से शुरू हो कर 9 नवंबर तक चलेगा। इसमें बॉलीवुड से जुड़े कई मेहमान पहुंचेंगे। शाहरुख खान भी शादी में थोड़ी देर के लिए शिरकत करेंगे। वहीं कैटरीना के एक्सबॉयफ्रेंड भी 9 नवंबर को शादी में शामिल होने पहुंच सकते हैं।