कैटरीना के साथ सगाई की खबरों पर खुशी से झूम उठे थे इस एक्टर के मां-बाप, कहा था- अब तो मिठाई खिला दे

मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)  और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की सगाई को लेकर पिछले महीने काफी खबरें चर्चा में थीं। कहा जा रहा था कि कैटरीना कैफ ने गुपचुप तरीके से विक्की कौशल से सगाई कर ली है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस खबर की पुष्टि नहीं की थी। लेकिन बाद में कैटरीना कैफ ने सफाई देते हुए कहा था कि ये सिर्फ अफवाह है, ऐसा कुछ नहीं हुआ है। अब विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने कैटरीना और विक्की की इंगेजमेंट वाली अफवाह पर अपने पेरेंट्स के रिएक्शन के बारे में बताया है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2021 9:39 AM IST
18
कैटरीना के साथ सगाई की खबरों पर खुशी से झूम उठे थे इस एक्टर के मां-बाप, कहा था- अब तो मिठाई खिला दे

दरअसल, एक इंटरव्यू में विक्की कौशल के भाई सनी ने बताया कि इस अफवाह से न सिर्फ आम लोग बल्कि उनके मम्मी-पापा ने भी भैया के मजे ले लिए थे। उन्होंने वक्की से कहा कि अब मिठाई तो खिला दे। 

28

सनी कौशल के मुताबिक, विक्की सुबह जिम गया था, तभी उसकी और कैटरीना की सगाई की अफवाहें उड़ने लगी थीं। जब वो घर लौट कर आया तो मम्मी-पापा ने हंसी-मजाक में उससे पूछा- अरे यार, तेरी सगाई हो गई, मिठाई तो खिला दे। इस पर विक्की ने कहा था- जैसे सगाई हुई है, वैसे ही मिठाई भी खा लो। 

38

वैसे, कैटरीना के साथ विक्की कौशल की सगाई की अफवाहों पर लोगों ने सलमान खान के भी खूब मजे लिए थे। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा था- लगता है सलमान भाई गाड़ी लेकर निकल गए हैं। एक ने कहा था- फिर कटा सलमान भाई का पत्ता। एक और शख्स ने लिखा था- क्या ये अफवाह है, अब सलमान खान का क्या होगा।

48

बता दें कि बाद में विक्की कौशल की टीम ने इस खबर को बेसलेस बताते हुए खंडन किया था। कहा तो ये भी गया कि सगाई की खबरों के चलते विक्की और कैटरीना में भी मनमुटाव हो गया था। वैसे, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का नाम काफी समय से एक-दूसरे के साथ जोड़ा जा रहा है। 

58

ये बात तब और पक्की हो जाती है जब विक्की और कैटरीना को अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है। विक्की कौशल कई बार कैटरीना के घर के बाहर भी नजर आ चुके हैं। हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को कबूल नहीं किया, लेकिन इनका सीक्रेट अफेयर अक्सर चर्चा में रहता है। 

68

कुछ महीनों पहले विक्की कौशल के बर्थडे पर कैटरीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर उनकी एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए जन्मदिन की बधाई दी थी। इस फोटो में विक्की कैमरे के लिए पोज देते हुए स्माइल करते दिख रहे थे। इस फोटो को शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा था- हैप्पीएस्ट बर्थडे विक्की। आप हमेशा यूं ही मुस्कुराते रहें। 

78

इसके बाद देर रात विक्की कौशल कैटरीना की बिल्डिंग पार्किंग से अपनी कार निकालते हुए नजर आए थे। दरअसल, कैटरीना का ड्राइवर विक्की को कॉलोनी से बाहर निकलने का रास्ता दिखा रहा था, इसी दौरान का एक वीडियो और कुछ फोटोज वायरल हो गई थीं। वैसे, विक्की कई मौकों पर जाहिर जाहिर कर चुके हैं कि वो कैटरीना को पसंद करते हैं।
 

88

विक्की कौशल की पिछली रिलीज फिल्म 'भूत' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान कैटरीना कैफ पहुंची थीं। इसके अलावा अंबानी फैमिली के घर हुई होली पार्टी में भी दोनों साथ में एन्जॉय करते नजर आए थे। वैसे, इनके अफेयर की शुरुआत तब से हुई जब दोनों एक कॉमन फ्रेंड की दीवाली पार्टी में साथ पहुंचे थे। इस पार्टी में कैटरीना रेड कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगी थीं। वहीं विक्की सिल्क कुर्ते-पायजामे में दिखे थे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos