क्या ऋतिक रोशन के करियर की सबसे महंगी फिल्म Vikram Vedha खेल पाएंगी माइंड गेम, सामने है ये बिग चैलेंज

एंटरटेरमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ  फ अली खान (Saif Ali Khan) लीड रोल में है। दोनों ही स्टार्स इन दिनों फिल्म का जबरदस्त तरीके से प्रमोशन कर रहे है। आपको जानकर हैरानी होगी कि विक्रम वेधा ऋतिक के करियर की सबसे महंगी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने जितनी भी फिल्मों में काम उनका बजट इस फिल्म की तुलना में कम रहा है। बता दें कि विक्रम वेधा का बजट 175 करोड़ रुपए है। अब ऋतिक और फिल्म दोनों के सामने यह चैलेंज ही कि क्या विक्रम वेधा उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी या फिर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित होगी। नीचे पढ़ें ऋतिक रोशन की टॉप 10 कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में, जो विक्रम वेधा को बॉक्स ऑफिस पर देंगी चैलेंज...

Asianet News Hindi | / Updated: Sep 28 2022, 07:30 AM IST
110
क्या ऋतिक रोशन के करियर की सबसे महंगी फिल्म Vikram Vedha खेल पाएंगी माइंड गेम, सामने है ये बिग चैलेंज

आपको बता दें कि ऋतिक रोशन ने ब्लॉक बस्टर फिल्म कहो ना प्यार से बॉलीवुड में कदम रखा था और रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे। 2000 में आई इस फिल्म ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे। 12 करोड़ में बनी इस फिल्म ने उस जमाने में 90 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

210

ऋतिक रोशन के करियर के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म वॉर है। 2019 में आई इस फिल्म इस फिल्म 150 करोड़ के बजट में बनाया गया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 475 करोड़ रुपए का कमाई की थी। फिल्म टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे। 

310

2013 में आई उनकी फिल्म कृष 3 ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हंगाना कर दिया था। महज 95 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने 393.37 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थी।

410

प्रियंका चोपड़ा- संजय दत्त के साथ वाली फिल्म अग्निपथ 2012 में आई थी। फिल्म को 71 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 194 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

510

जिंदगी न मिलेगी दोबारा को 45 करोड़ के बजट में बनाया गया था और फिल्म ने 153 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 2011 में आई इस फिल्म में ऋतिक के साथ अभय देओल और फरहान अख्तर लीड रोल में थे। 

610

2006 में आई फिल्म धूम 2 ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी। 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और उदय चोपड़ा लीड रोल में थे।

710

2001 में आई ऋतिक रोशन की मल्टीस्टारर फिल्म कभी खुशी कभी गम को 40 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 135.35 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, करीना कपूर, अमिताभ बच्चन और जया लीड रोल में थे। 

810

2008 में ऋतिक रोशन की फिल्म जोधा अकबर आई थी, जिसमें  वह ऐश्वर्या राय के साथ थे। इस फिल्म को 55 करोड़ के बजट में बनाया गया था और फिल्म ने 115 करोड़ रुपए कमाए थे। 
 

910

2003 में प्रिटी जिटा के साथ आई ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया सुपरहिट साबित हुई थी। महज 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 82 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। 

1010

कैटरीना कैफ के साथ वाली फिल्म बैंग बैग हालांकि बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट रही लेकिन कमाई के मामले में अच्छी रही। 2014 में आई फिल्म को 140 करोड़ के बजट में बनाया गया था और फिल्म ने 332.8 करोड़ का बिजनेस किया था। 

 

ये भी पढ़ें
500 करोड़ की Ponniyin Selvan 1 के लिए मेकर्स ने खेला मास्टर स्ट्रोक,  Vikram Vedha पर मंडराया खतरा

Vikram Vedha: ऋतिक रोशन-सैफ अली खान नहीं बल्कि ये 2 सुपरस्टार्स थे मेकर्स की पहली पसंद, पर नहीं बनी बात

आखिर क्यों 70 के दशक की इस एक्ट्रेस की खूबसूरती ही बन गई थी उसकी दुश्मन, सालों बाद अब खोला राज

KGF 2-RRR के बाद अब BOX OFFICE पर हंगामा करने आ रही ये साउथ मूवी, कहीं Vikram Vedha पर न पड़ जाए भारी

घरवालों की नाक में दम करने Bigg Boss 16 में एंट्री लेंगे Ex कंटेस्टेंट्स, बिगाड़ेंगे सबका गणित

Vikram Vedha: सैफ अली खान से 4 गुना ज्यादा मिली ऋतिक रोशन को FEES, इनको दी गई बस इतनी ही रकम

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos