तब्बू की बहन ने दिया तलाक तो रशियन मॉडल के प्यार में पड़ा दारा सिंह का बेटा, अब है 2 बच्चों का पिता

Published : May 06, 2021, 08:14 PM IST

मुंबई। रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले एक्टर दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह (Vindoo Dara Singh) 57 साल के हो गए हैं। 6 मई, 1964 को मुंबई में जन्मे विंदू दारा सिंह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहे। विंदू दारा सिंह की पहली शादी 1996 में तब्बू की बड़ी बहन और वेटरन एक्ट्रेस फराह से हुई थी। शादी के बाद फराह ने बेटे फतेह सिंह को जन्म दिया। हालांकि बाद में इस रिश्ते में खटास पैदा हो गई। नतीजतन, विंदू और फराह ने तलाक 2002 में तलाक ले लिया। फराह से अलग होने के बाद विंदू रशियन मॉडल डीना उमारोवा के प्यार में पड़ गए। 

PREV
110
तब्बू की बहन ने दिया तलाक तो रशियन मॉडल के प्यार में पड़ा दारा सिंह का बेटा, अब है 2 बच्चों का पिता

फराह को तलाक देने के 4 साल बाद 2006 में विंदू दारा सिंह ने मॉडल डीना से शादी कर ली। डीना से उनकी एक बेटी अमेलिया है। अब विंदू अपनी बेटी और पत्नी डीना संग अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं।

210

विंदू दारा सिंह ने एक इंटरव्यू में अपनी दो शादी और मैरिड लाइफ से मिली सीख का जिक्र किया था। इस इंटरव्यू में विंदू ने सबसे पहले अपनी पहली शादी के टूटने की वजह बताई थी। विंदू ने कहा था- सिर्फ एक वजह नहीं हो सकती है। लेकिन कई बार लाइफ में कई चीजें गलत होती हैं, जिन्हें आप महसूस नहीं करते हैं। जिंदगी पर एक प्रेशर कुकर की तरह दबाव बनता जाता है। 

310

विंदू ने ये भी बताया था कि शादी को खींचना अच्छा क्यों नहीं है? उन्होंने कहा था- क्यों खींचें? क्यों सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग नहीं हो जाते हैं? लेकिन ये भी सच है कि मैं और फराह हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहेंगे। जब उसे मेरी जरूरत होगी, तो मैं हमेशा आगे आऊंगा और जब मुझे उसकी जरूरत होगी, तो वह भी मेरे लिए खड़ी होगी।

410

इंटरव्यू में विंदू दारा सिंह से ये पूछा गया कि क्या वो आज भी अपनी एक्स वाइफ फराह के टच में हैं? इस सवाल के जवाब में विंदू ने कहा था- हां। विंदू ने कहा था कि उनका बेटा फतेह बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार है। विंदू ने कहा था- मैं आज भी उनके संपर्क में हूं, लेकिन ज्यादा नहीं। 

510

विंदू ने कहा था- ऐसा नहीं है कि हम एक साथ खाते-पीते हैं। हम हमेशा एक-दूसरे के बारे में अच्छा सोचते हैं। हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि हमारा एक बेटा है। उसके लिए हम टच में रहते हैं। मैं चाहता था कि मेरे बेटे फतेह को इस साल बॉलीवुड में लॉन्च किया जाए, लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा हो नहीं पाया। फराह और तब्बू दोनों फतेह को एक्टिंग के टिप्स देती हैं।

610

इंटरव्यू में विंदू ने अपनी दूसरी शादी पर भी खुलकर बात की थी। उन्होंने अपनी पहली शादी से मिली सीख को अपनी दूसरी शादी में अपनाया है। एक्टर ने कहा- डीना और मेरी शादीशुदा लाइफ काफी अच्छी चल रही है। ऐसा नहीं है कि हम दोनों एक-जैसे हैं या फिर हम दोनों लड़ते नहीं हैं। लेकिन हम हमारी लड़ाई को अगले दिन तक जाने नहीं देते हैं। हम रात होने से पहले ही हर लड़ाई को बात करके खत्म कर लेते हैं। 

710

बता दें कि विंदू की पहली पत्नी फराह नाज अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस में से एक थीं और उन्होंने उस समय के सभी टॉप एक्टर्स के साथ फिल्मों में काम किया है। इनमें राजेश खन्ना, ऋषि कपूर, संजय दत्त, सनी देओल, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा और आमिर खान जैसे नाम शामिल हैं। 

810

विंदू ने बतौर एक्टर फिल्म 'करन' (1994) से बॉलीवुड में एंट्री ली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सके। इसके बाद उन्होंने पिता के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'रब दियां राखां' (1996) में काम किया। विंदू अब तक 'गर्व', 'मैंने प्यार क्यों किया', 'पार्टनर' और 'हाउसफुल' जैसी कई बॉलीवुड फिल्में कर चुके हैं, जिनमें से अधिकतर में उन्होंने बतौर सपोर्टिंग एक्टर काम किया है।

910

पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए विंदू भी टीवी पर हनुमान का किरदार निभा चुके हैं। उन्होंने स्टार प्लस के शो 'जय वीर हनुमान' में यह रोल अदा किया था। टीवी पर वे 'मिसेज कौशिक की पांच बहुएं', 'श्श्श्श कोई है', 'कर्मा' और 'ब्लैक' जैसे शो में किरदार निभा चुके हैं। इसके अलावा 'मां एक्सचेंज', 'वेलकम : बाज़ी मेहमान नवाजी की' और 'बिग बॉस' जैसे रियलटी शो में भी वे नजर आ चुके हैं। साल 2009 में उन्होंने 'बिग बॉस' का तीसरा सीजन जीता था।

1010

विंदू ने अपनी जिंदगी और करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। उनका नाम कई बार विवादों में उछल चुका है। वे जब 'बिग बॉस' में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे थे, उस दौरान वहां उनका शर्लिन चोपड़ा और बख्तियार ईरानी से जमकर झगड़ा हुआ, जो खूब चर्चा में रहा। साल 2013 में जब आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आया तो विंदू को बुकीज से संबंध होने के शक में गिरफ्तार भी किया गया था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories