रागिनी MMS में काम कर चुकी है रेखा के एक्स हसबैंड की बेटी, 9 साल बाद फिल्मों से दूर कर रही ये काम

मुंबई. 'घर' और 'अनुराग' जैसी बड़ी फिल्मों काम करने और रेखा संग अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाले विनोद मेहरा आज भले ही इश दुनिया में नहीं हैं, लकिन उनके बच्चे सोनिया और रोहन मेहरा इंडस्ट्री में जरूर हैं। दिवंगत एक्टर की बेटी सोनिया मेहरा शायद ही किसी को याद हों। उन्होंने 2007 में फिल्म विक्टोरिया नंबर 203 से अपना डेब्यू किया था। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी किस्मत जरूर आजमाई थी, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाईं। ऐसे में आइए जानते हैं वो इस समय कहां और क्या कर रही हैं...

Asianet News Hindi | Published : Jan 31, 2021 2:51 AM IST
18
रागिनी MMS में काम कर चुकी है रेखा के एक्स हसबैंड की बेटी, 9 साल बाद फिल्मों से दूर कर रही ये काम

सोनिया मेहरा ने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई थी। उन्होंने 'रागिनी एमएमएस' नाम की फिल्म में काम किया था, जिसके चर्चे खूब हुए। हालांकि, अब सोनिया फिल्मी दुनिया से दूर दुबई में जाकर बस गई हैं। फिल्म 'रागिनी एमएमएस' के बाद उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था।

28

अगर सोनिया मेहरा के हाल फिलहाल के काम की बात की जाए तो वो इन दिनों एक योग इंस्ट्रक्टर बन गई हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने शोबिज छोड़ने और जिंदगी के बड़े फैसले लेने के बारे में बात की। 
 

38

उन्होंने कहा कि 'ज्यादातर लोग, जो फिल्म इंडस्ट्री में रहना चाहते हैं, वो सपने देखने वाले और आर्टिस्ट होते हैं, जो बड़े सने और महत्वकांक्षाएं रखते हैं।'
 

48

सोनिया ने आगे कहा कि 'उनके भी ऐसे ही सपने थे और उन्होंने इंडस्ट्री में हाथ भी आजमाया। वो इस बात से खुश हैं कि उन्हें इंडस्ट्री का एक्सपीरियंस मिला और वो खुश हैं कि उन्हें कुछ प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका मिला।'
 

58

जब सोनिया मेहरा से इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया कि उन्होंने बॉलीवुड में क्या सीखा? तो एक्ट्रेस ने इस सवाल के जवाब में कहा कि 'उनका मानना है कि आप जो भी करें, उसमें अपना बेस्ट देना बहुत जरूरी है। भले ही उसे उसमें सफलता मिले या ना मिले, लेकिन इससे ये होगा कि कम से कम उसने कोशिश तो की।'
 

68

योग इंस्ट्रक्टर होने के बारे में सोनिया ने कहा कि 'उनकी मौसी और मां ने उन्हें योग में दिलचस्पी दिलाई थी और ये उनकी जिंदगी में हमेशा साथ रहा। 
 

78

योग अब उनका लाइफस्टाइल बन गया है। ये कुछ ऐसा है, जो वो सिर्फ करती नहीं, बल्कि वो हैं। उन्हें रोज इसके बारे में कुछ ना कुछ सीखने के लिए मिलता है।'

88
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos