क्या आपने देखीं शाहिद कपूर की लेटेस्ट फैमिली पिक्चर्स, क्यूट जैन और मीशा से नजरें नहीं हटा पाएंगे

एंटरटेनमेंट डेस्क. आखिरी बार फिल्म 'जर्सी' में नजर आए शाहिद कपूर की परिवार के साथ कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं। इन तस्वीरों में शाहिद पत्नी मीरा, बेटी मीशा, बेटे जैन और पिता पंकज कपूर के साथ नजर आ रहे हैं। शाहिद के फैंस भी इन तस्वीरों पर ढ़ेर सारा प्यार लुटा रहे हैं। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि ये तस्वीरें किस इवेंट की हैं...

Akash Khare | Published : Jul 12, 2022 5:48 PM / Updated: Jul 12 2022, 05:52 PM IST
15
क्या आपने देखीं शाहिद कपूर की लेटेस्ट फैमिली पिक्चर्स, क्यूट जैन और मीशा से नजरें नहीं हटा पाएंगे

आपको बता दें कि शाहिद और उनके परिवार की ये तस्वीरें अप्रैल में हुई पंकज कपूर की बेटी और शाहिद कपूर की बहन सनाह कपूर की शादी के फंक्शन के दौरान की हैं। इन तस्वीरों में पंकज कपूर भी अपने बेटी, बहू और पोता-पोती के साथ नजर आ रहे हैं।

25

इन तस्वीरों को एक वेडिंग फोटोग्राफी कंपनी ने हाल ही में हुई शाहिद और मीरा की 7वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर किया था। बता दें कि इस शादी की तस्वीरें भी बेहद चर्चा में रही थीं। यहां मीरा ने शाहिद को स्टेज पर किस किया था।

35

तस्वीरों में जहां जैन, शाहिद और पंकज कपूर मैचिंग ब्लैक अटायर में दिखाई दे रहे हैं। वहीं मीरा राजपूत ने सफेद रंग का साड़ी स्टाइल लहंगा पहना है। इसके साथ ही उन्होंने बड़े-बड़े इयरिंग कैरी किए हैं जिनमें वे बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। शाहिद-मीरा की बेटी मीशा भी लाइट कलर के लहंगे में बहुत प्यारी नजर आ रही हैं।

45

बता दें कि शाहिद की बहन सनाह कपूर ने एक्टर सीमा और मनोज पाहवा के बेटे मयंक पाहवा से शादी की है। इस वेडिंग में सनाह की आंटी रत्ना पाठक शाह और अंकल नसीरुद्दीन शाह भी शामिल हुए थे।

55

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद के पास इस वक्त कई प्रोजेक्ट्स लाइनअप हैं। वे इन दिनों फिल्म ब्लडी डैडी की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा वे जल्द ही 'द फैमिली मैन' फेम डायरेक्टर्स राज और डीके की अगली वेब सीरीज में भी नजर आएंगे।

और पढ़ें...

इस विवादित डायरेक्टर को विवेक अग्निहोत्री ने बताया पागल, बोले- क्या कोई इन्हें खत्म कर सकता है?

मौका मिलता तो अपने शो पर इस 'डेंजरस' सिंगर का इंटरव्यू करना पसंद करते करण जौहर, किंग ऑफ पॉप के नाम से था मशहूर

'देवदास' पर लगा था अंडरवर्ल्ड से फाइनेंस होने का आरोप, 16 महीने जेल में बिताकर आया था फिल्म से जुड़ा यह शख्स

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos