कपल के नोट की मानें तो उसमें आगे लिखा गया है, 'जहां वो हमेशा इस बात की तसल्ली करेंगे कि पैपराजी को हमेशा वो कॉन्टेंट मिले, जिसमें वो कपल को दुनिया को दिखाना चाहते हैं। वहीं, वो चाहते हैं कि पैपराजी ऐसा कोई कॉन्टेंट ना लें, जिसमें उनकी ब्चची को दिखाया जाए।'