'मिर्जापुर' में पहले 'मुन्ना त्रिपाठी' बनने वाले थे 'गुड्डू पंडित', जानें इंटरेस्टिंग बातें

मुंबई. पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा और अली फजल स्टारर 'मिर्जापुर 2' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। वेबसीरीज को समय से एक दिन पहले ही गुरुवार की देर रात को ही रिलीज कर दिया गया। इस सीरीज के सीजन दो को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिल रहा है। सीजन 2 में भी हिंसा, बदले की भावना और कई तरह के ऐक्शन सीक्वेंस देखने को मिले। ये शो एमेजन प्राइम पर उपलब्ध है और इस वेब सीरीज को देखने से पहले जानिए दिलचस्प बातें...
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2020 5:13 AM IST / Updated: Oct 23 2020, 12:37 PM IST

17
'मिर्जापुर' में पहले 'मुन्ना त्रिपाठी' बनने वाले थे 'गुड्डू पंडित', जानें इंटरेस्टिंग बातें

मुन्ना त्रिपाठी का रोल निभाने वाले दिव्येंदु शर्मा को सबसे पहले विक्रांत मैसी का रोल यानि बबलू पंडित की भूमिका ऑफर हुई थी। दिव्येंदु ने बताया था कि उन्हें ये स्क्रिप्ट इतनी अच्छी लगी थी कि वो इसमें कोई भी रोल निभाने को तैयार थे। हालांकि, जब कास्ट फाइनल हुई तो दिव्येंदु के हिस्से मुन्ना त्रिपाठी का रोल आया, जिसे उन्होंने बखूबी तरीके से निभाया है। 

27

वहीं, अली फजल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें सबसे पहले इस वेबसीरीज में दिव्येंदु शर्मा के रोल यानी की मुन्ना त्रिपाठी के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन इसके अलावा उन्हें गुड्डू पंडित के रोल के लिए भी टेस्ट किया गया था और आखिरकार ये फैसला हुआ कि वो गुड्डू का किरदार ही निभाएंगे।

37

इसके साथ ही 'मिर्जापुर' में कालीन भैया का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी ने वेबसीरीज के रिलीज होने के डेढ़ साल तक इस शो को नहीं देखा था। पंकज ने इसकी वजह अपना बिजी शेड्यूल बताया था। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान इस शो को देखा है।

47

बताया जाता है कि अखंडानंद त्रिपाठी के घर के शॉट्स वाराणसी की मोती झील हवेली में शूट हुए हैं। प्रोडक्शन टीम ने 10 दिनों के अंदर हवेली को त्रिपाठी खानदान की हवेली के रुप में तैयार कर लिया था। 

57

बबलू ब्लैक डायरी जिसे सीजन 2 में भी गोलू के पास दिखाया गया था। इस डायरी पर काफी बड़े अक्षरों में टी लिखा हुआ है जिसका मतलब त्रिपाठी है। इसे प्रोडक्शन डिजाइन टीम ने क्रिएटिव डिस्कशन के बाद कस्टमाइज कराया गया था।  
 

67

'मिर्जापुर' सीजन 1 में मुन्ना के दोस्त के रोल में दिखे कंपाउडर उर्फ अभिषेक बनर्जी इस शो के कास्टिंग डायरेक्टर भी हैं। प्रोडक्शन टीम ने कालीन भैया के धंधे के लिए फेक अफीम का इस्तेमाल किया गया था। इस सीरीज में इसे बर्फी के नाम से बुलाया गया है। टीम ने ऐसी दो तरह की अफीम तैयार की थी। इसका एक प्रकार काली मिट्टी वहीं, दूसरा प्रकार डार्क चॉकलेट और दूध से बनाया गया था। 

77

बता दें, 'मिर्जापुर 2'  में एक्शन, बदला और मिर्जापुर की गद्दी के लिए संघर्ष को दिखाया गया है। अली फजल का इस बार और भी दमदार किरदार देखने के लिए मिल रहा है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos