जब सारा की मम्मी की शादी में पहुंची थी 11 साल की करीना कपूर, सैफ को अंकल कहकर दी थी बधाई

मुंबई. सारा अली खान की मॉम और सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह 62 साल की हो गई हैं। 9 फरवरी, 1958 को दिल्ली में जन्मीं अमृता ने 1991 में सैफ से शादी की थी। शादी के वक्त अमृता उम्र में सैफ से 12 साल बड़ी थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृता-सैफ की शादी में 11 साल की करीना कपूर भी पहुंची थी। करीना ने सैफ को बधाई देते हुए कहा था-  "शादी मुबारक हो सैफ अंकल' और सैफ ने भी मुस्कराते हुए कहा था- 'थैंक यू बेटा'। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2020 3:15 PM / Updated: Feb 16 2020, 10:15 AM IST
18
जब सारा की मम्मी की शादी में पहुंची थी 11 साल की करीना कपूर, सैफ को अंकल कहकर दी थी बधाई
आपको बता दें कि वही करीना 21 साल बाद सैफ अली खान की दूसरी बेगम बनीं। अमृता और सैफ के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है, वहीं सैफ और करीना का एक बेटा तैमूर अली खान है।
28
3 महीने की डेटिंग के बाद सैफ और अमृता ने 1991 में छुपकर सीक्रेट वेडिंग की थी। दरअसल, दोनों ही अपने घरवालों के रिएक्शन से डर रहे थे। इसकी वजह थी सैफ और अमृता के बीच उम्र का फासला। कपल ने शादी के 2 दिन पहले ही ये फैसला किया था कि अब उन्हें जिंदगी भर साथ रहना है।
38
सैफ और अमृता शादी के बाद 13 साल तक एक-दूसरे का साथ निभाते रहे। हालांकि 2004 में उनका तलाक हो गया। इनके दो बच्चे हैं, बेटी सारा और बेटा इब्राहिम। दोनों ही अब अमृता के साथ रहते हैं।
48
अमृता और सैफ का रिश्ता काफी कड़वाहट के बाद खत्म हुआ था। 2004 में पैसों और सैफ के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से दोनों का तलाक हो गया था।
58
शादी टूटने के बाद 2005 में सैफ एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ को लेकर बात की थी। सैफ ने कहा था- 'तलाक के बाद से मैं अपने बच्चों से नहीं मिला हूं। बार-बार मुझे मेरी औकात याद दिलाई जाती है। बुरा व्यवहार, ताने और गालियां, ये सब मैंने बर्दाश्त किया है। तलाक के बाद मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं।'
68
2007 में फिल्म ‘टशन’ के सेट पर सैफ की मुलाकात करीना कपूर से हुई। दोनों 5 साल तक एक-दूजे को डेट करते रहे। बाद में कपल ने 16 अक्टूबर, 2012 को शादी कर ली। दोनों अब एक बेटे (तैमूर) के पेरेंट्स हैं। बता दें कि करीना सैफ से 10 साल छोटी हैं।
78
बता दें कि अमृता सिंह ने 1983 में आई फिल्म 'बेताब' से करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा अमृता ने साहेब, मर्द, चमेली की शादी, नाम, वारिस, हथियार, तूफान, जादूगर, अकेला, रंग, दिल आशना है, हिंदी मीडियम, बदला जैसी फिल्मों में काम किया।
88
फिल्म साहेब के एक सीन में अनिल कपूर के साथ अमृता सिंह।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos