इसके बाद शाहरुख़ ने पुलिस से एक फोन कॉल करने की इजाजत मांगी, जो उन्होंने कैथ डी-कोस्टा को किया था। उन्होंने पुलिस के सामने कैथ से कहा, "मैं जेल में हूं, लेकिन मैं तुम्हारे पास आऊंगा।" रात करीब 11:30 बजे शाहरुख़ खान के खास दोस्त चिक्की पांडे ने उनकी जमानत कराई।