रेखा ने अपने करियर में रेखा ने करीब 175 हिंदी और साउथ की फिल्मों में काम किया है। सुहाग, मिस्चर नटवरलाल, 'खूबसूरत', 'खून भरी मांग', 'खून और पसीना', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'उमराव जान' जैसी कई हिट फिल्मों में रेखा ने काम किया है। उनको तीन बार फिल्मफेयर और एक बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। वे पद्मश्री भी हैं।