जब अक्षय कुमार को भारी पड़ गई थी एक भूल फिर घबराहट में उठाया था ये कदम जिसे देख चौंक गई थी पत्नी

Published : Jul 08, 2020, 01:32 PM ISTUpdated : Jul 11, 2020, 10:30 AM IST

मुंबई. इन दिनों कोरोना की दहशत पूरी दुनिया में फैली हुई है। रोज कई लोग इस वायरस का शिकार हो रहे है और कइयों की मौत भी हो रही है। भारत में भी हालात अच्छे नहीं है। यहां भी रोज कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, सरकार द्वारा लॉकडाउन के बाद अनलॉक 2 शुरू किया गया है। ये व्यवस्था जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाई गई है। फिर भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कहानी-किस्से, फोटोज, थ्रोबैक वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को लेकर एक बेहद मजेदार किस्सा वायरल हो रहा है। वैसे, आपको बता दें सोशल मीडिया पर कपल की मीठी नोंकझोंक अक्सर चलती ही रहती है। दोनों ही एक-दूसरे की टांग खींचते रहते हैं।

PREV
18
जब अक्षय कुमार को भारी पड़ गई थी एक भूल फिर घबराहट में उठाया था ये कदम जिसे देख चौंक गई थी पत्नी

अक्षय और ट्विंकल इंडस्ट्री के सबसे फेमस कपल में से एक हैं। दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इन दिनों कपल का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें ट्विंकल ने पति को लेकर एक किस्सा सुनाया था।

28

ट्विंकल ने बताया कि अक्षय ने उन्हें उनके बर्थडे पर क्या गिफ्ट दिया था। दरअसल, अक्षय ने पत्नी को जन्मदिन पर एक बार पेपरवेट गिफ्ट में दे दिया था। 

38

ये किस्सा ट्विंकल ने करन जौहर के चैट शो में बताया था। ट्विंकल ने बताया कि जब हम पहले डेट कर रहे थे। मेरे बर्थडे पर अक्षय ने मुझे क्रिस्टल पेपरवेट गिफ्ट किया था। मुझे नहीं पता था कि इन्होंने क्या सोचा था कि मैं पेपरवेट से इम्प्रेस हो जाऊंगी। ये बात सुनकर करन भी हैरान रह गए थे। 

48

अक्षय ने बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था। उन्होंने कहा कि वे ट्विंकल का बर्थडे भूल गए थे और घबराहट में कुछ समझ नहीं आया तो पेपरवेट ही गिफ्ट में दे दिया था।

58

अक्षय ने बताया था- ईमानदारी से बताऊं मैं इनका बर्थडे भूल गया था। जब मुझे याद आया तो.. मेरे पास खरीदने के लिए बिल्कुल भी समय नहीं बचा था। पेपरवेट मेरे घर में था तो मैंने जल्दी से उसे रैप किया और गिफ्ट में दे दिया। 

68

ट्विंकल ने बताया था- इन्होंने मुझे पेपरवेट गिफ्ट किया तो मैंने उस दिन इनसे कहा कि एक दिन मैं उम्मीद करूंगी कि आप मुझे इस पेपरवेट से बड़ा डायमंड खरीद कर देंगे। 

78

अक्षय के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब 15 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के एक्सक्लूसिव प्रीमियर राइट्स एक ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा खरीदे जा चुके हैं। फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब साउथ की फिल्म मुनी 2 : कांचना की हिंदी रीमेक है। फिल्म में अक्षय-कियारा के अलावा तुषार कपूर, तरुण अरोड़ा, शरद केलकर, अश्विनी कालसेकर लीड रोल में है। इसके अलावा वे सूर्यवंशी, बैल बाटम, अतरंगी रे, बच्चन पांडे जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।

88

बेटी नितारा और पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ अक्षय कुमार।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories