गिले-शिकवे तो दूर हुए लेकिन बैन नहीं :
जब अमिताभ बच्चन ठीक हो गए तो वो स्टारडस्ट के मालिक नारी हीरा से मिलने पहुंचे। अमिताभ ने उनसे पूछा- आप तो मुझसे नाराज थे, फिर आपने मुझ पर ये आर्टिकल क्यों लिखा। इस पर नारी हीरा ने अमिताभ से कहा- हम ये तो चाहते थे कि आप फेल हो जाएं, लेकिन ये कतई नहीं चाहते थे कि आप मर जाएं। इस मीटिंग में दोनों के गिले-शिकवे तो दूर हो गए लेकिन मीडिया का बैन अब भी चलता रहा।