जब अपने इस दोस्त की जान बचाने के लिए अमिताभ बच्चन ने बिना किसी परवाह किए लिया था ये बड़ा फैसला

Published : May 09, 2020, 02:21 PM ISTUpdated : May 11, 2020, 10:08 AM IST

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की वजह से लॉकडाउन चल रहा है। रोज बड़ी संख्या में लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में भी 17 मई तक लॉकडाउन की घोषणा है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में सेलेब्स सोशल मीडिया पर एक्टिव है। इसी बीच सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक किस्सा अमिताभ बच्चन और अमजद खान को लेकर वायरल हो रहा है। जब अमिताभ ने अपने इसी दोस्त की जान बचाने की खातिर बिना सोचे-समझे एक बड़ा फैसला लिया था। हालांकि, आज अमजद खान इस दुनिया में नहीं है।

PREV
16
जब अपने इस दोस्त की जान बचाने के लिए अमिताभ बच्चन ने बिना किसी परवाह किए लिया था ये बड़ा फैसला

बात उन दिनों की जब अमिताभ बच्चन और अमजद खान फिल्म दि ग्रेट गैम्बलर की शूटिंग गोवा में कर रहे थे। और इसी दौरान अमजद खान का भयानक एक्सीडेंट हो गया था और इसमें उनकी 13 पसलियां टूट गई थी। 

26

अमजद खान 1979 में आई फिल्म 'दि ग्रेट गैम्बलर' की शूटिंग के लिए मुंबई से गोवा जा रहे थे। रास्ते में सावंतवाड़ी के पास उनका जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया था। गाड़ी का स्टीयरिंग उनकी छाती में घुस गया था। ज्यादा खून बहने की वजह से अमजद कोमा में चले गए थे।

36

अमजद की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने फौरन ऑपरेशन करने की बात कही थी। लेकिन इस दौरान अमजद की फैमिली का कोई मेंबर वहां नहीं था, जो डाक्यूमेंट पर साइन कर सके। एक्सीडेंट की बात सुनकर अमिताभ अस्पताल पहुंचे थे। 

46

ऐसे में अमिताभ ने अपने दोस्त अमजद की जान बचाने की खातिर ऑपरेशन के लिए डॉक्यूमेंट्स पर खुद साइन करने का एक बड़ा फैसला लिया था। 

56

कुछ समय बाद अमजद खान को मुंबई के एक अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। यहां भी अमिताभ ने अपने दोस्त का साथ नहीं छोड़ा था और बराबर उनसे मिलने जाते थे। अमिताभ द्वारा की गई मदद के बाद दोनों की दोस्ती और ज्यादा गहरी हो गई थी। 

66

लंबे समय तक अस्पताल में रहने के बाद अमजद दवाइयों से रिकवर होने लगे थे लेकिन इस दौरान उन्हें जो दवाइयां दी गईं, उससे उनका वजन बढ़ने लगा था, जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई थीं। बढ़ते वजन की वजह से ही अमजद को हार्ट और हेल्थ से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं होने लगी थी। वे लंबे समय तक व्हीलचेयर पर ही रहे थे। 

Recommended Stories