लाख मना करने पर जब नहीं माने अमिताभ तो शूटिंग पर पहुंच गुस्से में जया ने मारा था रेखा को थप्पड़

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की वजह से दहशत फैली हुई है। रोज हजारों की संख्या में लोग मौत की नींद सो रहे हैं। भारत में कोरोना की वजह से 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। आमजनों की तरह सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक किस्सा अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा का वायरल हो रहा है। आइए, आपको बताते हैं ये किस्सा। अभी की बात करें तो बिग बी घर पर अकेले और जया लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2020 12:06 PM / Updated: Apr 28 2020, 10:31 AM IST
18
लाख मना करने पर जब नहीं माने अमिताभ तो शूटिंग पर पहुंच गुस्से में जया ने मारा था रेखा को थप्पड़

एक वक्त था जब अमिताभ बच्चन और रेखा के इश्क के किस्से बी-टाउन की सुर्खियों में थे। और अभी इस किस्से को लेकर सुगबुगाहट होती रहती है। रेखा, अमिताभ और जया  से जुड़ा एक किस्सा फिर से चर्चा में है। यह तब की बात है जब दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल थे।

28

शादीशुदा अमिताभ के लिए रेखा जहां अक्सर अपने प्यार का इजहार करती रही हैं, वहां बिग बी हमेशा इस मामले में खामोश रहे। रिपोर्ट्स की मानें तो जया ने भी इन खबरों को काफी अच्छी तरह हैंडल किया। 
 

38

खबरों की मानें तो एक वक्त ऐसा भी आया जब जया चीजों को कंट्रोल नहीं कर पा रही थीं। खबरें ये भी थीं कि एक फिल्म के सेट पर जया खुद को नहीं संभाल पाईं और उन्होंने रेखा को थप्पड़ मार दिया था।

48

यह बात फिल्म 'राम बलराम' के वक्त की है। इस फिल्म में प्रोड्यूसर टीटो टोनी अमिताभ बच्चन और रेखा को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन जया ऐसा नहीं चाहती थीं। फिल्म इंडस्ट्री में उनकी अच्छी पहुंच थी और जया ने रेखा की जगह जीनत अमान को कास्ट करने के लिए प्रोड्यूसर को मना लिया।

58

रेखा को जब ये बात पता चली तो उन्हें काफी बुरा लगा। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर विजय आनंद को 
एप्रोच करके कहा कि वह यह फिल्म करना चाहती हैं। इस पर डायरेक्टर ने कहा कि इसके लिए उन्हें प्रोड्यूसर को मनाना पड़ेगा। रेखा ने प्रोड्यूसर को फोन करके ऐसा ऑफर दिया कि वह मना नहीं कर पाए। वह इस फिल्म में फ्री में काम करने के लिए तैयार हो गईं।

68

रेखा और अमिताभ को लेकर फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई। खबरों की मानें तो जया, अमिताभ को रेखा के साथ फिल्म न करने के लिए समझाते हुए थक चुकी थीं। लेकिन ये जोड़ी हिट थी और उन्हें साथ काम करने के कई ऑफर्स मिल रहे थे, जिन्हें बिग बी भी नहीं ठुकरा रहे थे।

78

फिल्म की शूटिंग के दौरान जया पहुंच गईं। रिपोर्ट्स की मानें तो उस वक्त रेखा और अमिताभ बैठकर बातें कर रहे थे। जया से ये देखा नहीं गया और गुस्से में उन्होंने अमिताभ के सामने रेखा को थप्पड़ मार दिया। यह देखकर वहां मौजूद सभी लोग शॉक्ड हो गए।

88

हालांकि, जया से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि अमिताभ और रेखा के रिश्ते पर वह क्या कहना चाहेंगी तो उन्होंने कहा था अगर यह सच होता तो वह मेरे पास नहीं होते।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos