अनुपम और किरण दोनों कोलकाता में एक प्ले करने गए थे, जब उन्हें पहली बार प्यार का एहसास हुआ। किरण खेर ने इस किस्से को लेकर एक बार कहा था कि अनुपम तब कुछ अलग लग रहे थे। उन्होंने किसी फिल्म के लिए सिर मुंडवाया हुआ था। वो उनके कमरे से जब लौटने लगे तो अनुपम ने किरण को देखा। उस पल में कुछ खास था, जो दोनों ने ही महसूस किया था।