दरअसल, ऐश्वर्या राय ने फिल्म में पारो (देवदास के बचपन की प्रेमिका) का रोल निभाया था। फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ 'डोला रे डोला' गाने के दौरान दोनों का डांस गजब का था। हालांकि, डांस के दौरान ऐश्वर्या ने कानों में भारी झुमके पहने थे, जिनकी वजह से उनके कानों से खून बहने लगा था।