जब इस वजह से ऐश्वर्या के कानों से बहने लगा खून, लहूलुहान होते हुए भी बच्चन बहू ने बंद नहीं किया काम

मुंबई। मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) भी कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसकी वजह से उनकी मोस्टअवेटेड फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग रोकनी पड़ी थी। वैसे, संजय लीला भंसाली को बॉलीवुड में एक से एक बेहतरीन फिल्में देने के लिए जाना जाता है। फिर चाहे 'हम दिल दे चुके सनम' हो या 'देवदास', भंसाली की फिल्मों में ऐतिहासिक कहानी के साथ ही भव्यता होती है। शाहरुख, ऐश्वर्या और माधुरी की फिल्म 'देवदास' बॉलीवुड में बनी बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म को जहां क्रिटिक्स की तरफ से सराहना मिली, वहीं इसने कई बड़े अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2021 9:18 AM IST
110
जब इस वजह से ऐश्वर्या के कानों से बहने लगा खून, लहूलुहान होते हुए भी बच्चन बहू ने बंद नहीं किया काम

देवदास में ऐश्वर्या और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गाना 'डोला रे डोला' काफी पॉपुलर हुआ था। हालांकि ये बात कम ही लोग जानते होंगे कि इस गीत की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय जख्मी हो गई थीं और उनके कानों से खून बहने लगा था।

210

दरअसल, ऐश्वर्या राय ने फिल्म में पारो (देवदास के बचपन की प्रेमिका) का रोल निभाया था। फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ 'डोला रे डोला' गाने के दौरान दोनों का डांस गजब का था। हालांकि, डांस के दौरान ऐश्वर्या ने कानों में भारी झुमके पहने थे, जिनकी वजह से उनके कानों से खून बहने लगा था।

310

हालांकि क्रू मेंबर्स को बिल्कुल भी खबर नहीं लग पाई थी कि बड़े झुमकों की वजह से ऐश्वर्या के कान बुरी तरह छिल गए हैं और उनके कानों से खून बहने लगा है। बावजूद इसके उन्होंने डांस करना तब तक बंद नहीं किया, जब तक कि शूट पूरा नहीं हो गया।

410

संजय लीला भंसाली की इस फिल्म के लिए आउटफिट से लेकर कोरियोग्राफी और सेट की साज-सज्जा तक, सबकुछ बेहद महंगा था। फिल्म के गाने 'काहे छेड़े मोहे' के लिए माधुरी दीक्षित के आउटफिट का वजन 30 किलो था। इसके साथ उनके लिए डांस करना आसान नहीं था।

510

बता दें कि इस गाने की शूटिंग के दौरान माधुरी दीक्षित गर्भवती थीं। बावजूद इसके उन्होंने बिना किसी हिचक के शूटिंग पूरी की थी। 'काहे छेड़े मोहे' गाने में उन्होंने डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया घाघरा पहना था, जिसकी कीमत 15 लाख रुपए से भी ज्यादा है।

610

2002 में आई फिल्म 'देवदास' करीब 50 करोड़ के बजट में बनी थी। फिल्म के 6 सेट बनाने के लिए ही करीब 20 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक सेट पर 42 जनरेटर और 700 लाइटमैन की मदद से 30 लाख वॉट बिजली सप्लाई की जाती थी।
 

710

चंद्रमुखी (माधुरी दीक्षित) के कोठे के लिए बनाए गए सेट पर ही 12 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, "हवेली में पारो के कमरे को बनाने में 1.22 लाख टुकड़ों के ग्लास का इस्तेमाल किया गया था, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए थी।

810

फिल्म में चुन्नी बाबू का रोल एक्टर जैकी श्रॉफ ने प्ले किया था। मगर, उनसे पहले ये रोल मनोज बाजपेयी को ऑफर किया गया था। उस समय मनोज बाजपेयी ने कहा था कि वो जितनी भी फिल्में कर रहे हैं उसमें लीड रोल ही कर रहे हैं ऐसे में वे कोई सपोर्टिंग रोल नहीं करना चाहते।

910

बता दें कि देवदास को 2010 में एम्पायर मैगजीन की 'द 100 बेस्ट फिल्म्स ऑफ वर्ल्ड सिनेमा' में 74 वां स्थान मिला था। इसके साथ ही टाइम मैगजीन ने उस साल दुनिया भर में रिलीज हुई सभी फिल्मों में से देवदास को को सर्वश्रेष्ठ फिल्म बताया था।
 

1010

सिंगर श्रेया घोषाल ने फिल्म 'देवदास' से ही अपने करियर की शुरुआत की थी। आगे जाकर उन्होंने संगीत की दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल किया। श्रेया घोषाल फिलहाल प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos